Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Exam 2021: 153 रैंक लाकर ईशा जैन ने किया मां का सपना साकार

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 07:41 AM (IST)

    साल 2020 में 95.4 फीसद अंकों से 12वीं उत्तीर्ण कर चुकी जैन के मुताबिक ये परीक्षा पास करने का उनका दूसरा प्रयास था। इसके पहले उन्होंने साल 2020 में नीट ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों के दो विद्यार्थियों ने 720 में से 700 अंक हासिल किए हैं।

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा ]। मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नीट 2021 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार सरकारी स्कूलों के दो विद्यार्थियों ने 720 में से 700 अंक हासिल किए हैं। इसमें सूरजमल विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की छात्रा ईशा जैन और किशनगंज स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय का छात्र कुशल गर्ग है। ईशा ने देश भर में 153वीं रैंक और कुशल ने 165वीं रैंक हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2020 में 95.4 फीसद अंकों से 12वीं उत्तीर्ण कर चुकी जैन के मुताबिक ये परीक्षा पास करने का उनका दूसरा प्रयास था। इसके पहले उन्होंने साल 2020 में नीट की परीक्षा दी थी। इसमें उनके कुल 559 अंक आए थे। ऐसे में उन्होंने 12वीं के बाद आनलाइन माध्यम से कोचिंग की। उन्होंने बताया कि उनके घर में कोई भी डाक्टर नहीं है। पिता स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं और माता गृहणी है। उनकी माता का सपना था कि घर में कोई सदस्य डाक्टर बने। ईशा के मुताबिक नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद माता को जब परिणाम बताया तो वो बहुत खुश हुई। माता के चेहरे की खुशी देखकर लगा कि उनका ये सपना पूरा हो रहा है।

    वहीं, किशनगंज स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के छात्र कुशल गर्ग ने बताया कि नीट परीक्षा में ये उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उनकी 62 हजार रैंक आई थी। गर्ग ने बताया कि साल 2020 में 94.8 फीसग अंकों से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने 14-15 घंटे की तैयारी के साथ नीट की परीक्षा दी थी। लेकिन परीक्षा में जब कम अंक आए तो खुद का हौसला बढ़ाया और एक बार फिर से आनलाइन माध्यम से परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि दक्षिण फाउंडेशन ने उन्हें परीक्षा की तैयारी कराई।

    दूसरे प्रयास में उन्होंने 720 में से 700 अंक लाकर देशभर में 165वीं रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रौशन किया। गर्ग ने बताया कि उनके पिता पेशे से बढ़ई और माता गृहणी हैं। गर्ग बताते हैं कि जब उनका पढ़ाई से मन उबने लगता तो वो बैडमिंटन खेलते हैं।उल्लेखनीय है कि राजधानी के सरकारी स्कूलों के कुल 496 छात्रों ने नीट 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।