दिल्ली हाई कोर्ट से गैंग्सटर नीरज बवाना को मिली एक दिन की कस्टडी बेल, पुलिस निगरानी में पत्नी से मिलने की इजाजत
दिल्ली हाई कोर्ट ने गैंगस्टर नीरज बवाना को एक दिन की कस्टडी बेल दी है। यह अनुमति उसे अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करने के लिए मिली है। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नीरज केवल अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकता है उसे पुलिस सुरक्षा में ही घर ले जाया और वापस लाया जाएगा। इससे पहले कोर्ट ने उसकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: चर्चित गैंग्सटर नीरज बवाना को दिल्ली हाई कोर्ट से एक दिन की कस्टडी बेल मिली है।
नीरज बवाना ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए अदालत से अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
कोर्ट ने आदेश दिया कि नीरज बवाना को सुरक्षा के साथ एक जुलाई को कस्टडी बेल पर छोड़ा जाएगा, ताकि वह अपनी पत्नी की देखभाल कर सके।
कोर्ट ने यह भी साफ निर्देश दिए हैं कि कस्टडी बेल के दौरान नीरज बवाना सिर्फ अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकेगा, किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की निगरानी में ही उसे घर ले जाया जाएगा और वापस जेल लाया जाएगा। इससे पहले जनवरी 2025 में हाई कोर्ट ने नीरज बवाना की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
नीरज बवाना दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गैंग्सटरों में गिना जाता है और उस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।