Mock Drill: राजधानी में छाएगा अंधेरा... बिजली हो जाएगी गुल, NDMC ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली में आज रात 8 बजे से 8.15 बजे तक मॉक ड्रिल होगी जिसके चलते एमडीएमसी क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध जैसी स्थिति के लिए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज (7 मई) को दिल्ली में रात को आठ बजे से सवा आठ बजे तक सिविल मॉक ड्रिल की जाएगी। वहीं, मॉक ड्रिल के वक्त करीब 15 मिनट के लिए एमडीएमसी क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
बता दें कि युद्ध जैसी स्थिति के लिए आज देश के अलग-अलग जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है। वहीं, राजधानी में रात को आठ बजे कई जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल के चलते ही बिजली बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: हिंडन एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए सभी उड़ानें रद, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
वहीं, एनडीएमसी ने सूचना जारी करते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। सभी निवासियों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें और स्थिति को सहन करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।