कोरोना के कारण बंद पड़े खेल के मैदानों पर फिर से शुरू होगी ट्रेनिंग, NDMC ने दी मंजूरी
कोरोना के कारण बंद हुए एनडीएमसी के नवयुग स्कूलों और स्टेडियमों में युवा खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम फिर शुरू होंगे। एनडीएमसी परिषद ने मंजूरी दे दी है जिससे रियायती दरों पर खेल प्रशिक्षण मिलेगा। तालकटोरा शिवाजी स्टेडियम और नवयुग स्कूलों में निजी एजेंसी के माध्यम से प्रशिक्षण होगा जिसमें छात्रों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। इससे खेल प्रतिभा का विकास होगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कोरोना के चलते एनडीएमसी के नवयुग स्कूलों के साथ-साथ स्टेडियम में चल रहे युवा खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम फिर से शुरू होंगे। एनडीएमसी परिषद ने इससे संबंधित मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इस संबंध में एक निजी एजेंसी के माध्यम से यह प्रक्रिया की जाएगी।
इसके लिए विभाग ने निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके शुरू होने के पांच साल बाद एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और टेनिस समेत विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण रियायती दरों पर मिल सकेगा।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि मार्च 2020 तक ये सेवाएं प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चल रही थीं, लेकिन उस दौरान कोरोना आने के बाद इसका विस्तार नहीं हो सका। दो-तीन साल तक कोरोना को लेकर असमंजस की स्थिति रही, लेकिन अब चूंकि भारत ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का आविष्कार कर लिया है, जिससे लोगों को इससे लड़ने की क्षमता मिली है।
ऐसे में अब हम इन खेल के मैदानों और स्टेडियमों में फिर से खेल प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई परिषद की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत तालकटोरा स्टेडियम, शिवाजी स्टेडियम और शेरा ग्राउंड के अलावा नवयुग स्कूलों के खेल के मैदानों में एक निजी एजेंसी के माध्यम से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
यह एजेंसी फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल आदि खेलों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की व्यवस्था करेगी। इसमें एनडीएमसी/नवयुग स्कूलों के लगभग एक तिहाई छात्रों को रियायती दरों पर आरक्षित सीटें उपलब्ध कराई गईं। जबकि शेष सीटें अन्य छात्रों/बच्चों के लिए शुल्क आधारित प्रवेश पर खुली रहेंगी।
चहल ने बताया कि खेल प्रशिक्षण शुरू होने से एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में खेल प्रतिभा का विकास होगा। साथ ही, अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अपने घर के पास यह सुविधा मिल सकेगी। साथ ही, हमारे खेल बुनियादी ढांचे का भी उपयोग किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।