एनडीएमसी मे मिड-डे मिल के कार्य की हो निष्पक्ष जांच: तंवर
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने एनड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने एनडीएमसी के स्कूलो मे परोसे जाने वाले मिड-डे मिल मे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जानी चाहिए। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के ही कुछ लोग इस भ्रष्टाचार को उजागर नही करने दे रहे है। <ढ्डह्म> तंवर की ओर से जारी बयान मे काउंसिल की बैठक मे हाथापाई की घटना से इन्कार किया गया है। साथ ही कहा गया है कि 18 वर्षो से मिड-डे मिल का कार्य बिना किसी टेडर के एक ही कंपनी को दिया जा रहा है, जिसका उन्होने काउंसिल की बैठक मे विरोध किया था। इसका आम आदमी पार्टी के नेता सुरेद्र कंमाड़ो और बीएस भाटी सदस्य (बिना नाम लिए) ने इसका विरोध किया, जिसका उन्हे दुख है। इसलिए वह केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस कार्य की निष्पक्ष सीबीआइ जांच की मांग करते है। वही, भाजपा नेता बीएस भाटी का कहना है कि उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप झूठे है। मैने मिड-डे मिल के टेडर किए जाने का कोई विरोध नही किया है बल्कि मैने तो इसकी एक अन्य कमेटी से जांच कराने की मांग की है। मिड-डे मिल को जांचने वाली कमेटी से मेरा कोई संबध नही है और न ही मै उस कमेटी मे हूं। मीटिंग मे उपाध्यक्ष द्वारा भाजपा सदस्यो से अभद्र व्यवहार करने पर मैने इसका विरोध किया था। उपाध्यक्ष तो खुद ही सार्वजनिक रूप से केजरीवाल का समर्थन करते है, जिसका प्रमाण पहले ही मीडिया मे आ चुका है। बता दे सोमवार को हुई एनडीएमसी की काउंसिल की बैठक मे उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर और सदस्य बीएस भाटी मे बैठक के दौरान हाथापाई और जमकर गाली-गलौच हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।