Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDMC का बड़ा फैसला: जब तक नहीं होती जांच, जारी नहीं होगा 165 कर्मचारियों का वेतन; क्या है पूरा मामला

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 02:09 PM (IST)

    नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कागजातों का सत्यापन न करने वाले 165 पालिका सहायकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। 8137 में से 7972 सहायकों का ...और पढ़ें

    Hero Image
    कागजातों का सत्यापन न करने वाले 165 पालिका सहायकों का रुकेगा वेतन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 165 पालिका सहायकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

    इस फैसले से उन कर्मचारियों में असमंजस का माहौल है जिनकी सैलरी रोकने का फैसला लिया गया है। हालांकि यह आदेश जांच पूरी होने तक के लिए है।

    कुल कितने हैं कर्मचारी?

    नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कुल 8137 पालिका सहायकों में 7972 के कागजों का सत्यापन हो चुका है लेकिन 165 पालिका सहायकों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है।

    इसलिए एनडीएमसी ने यह फैसला किया है कि इन पालिका सहायकों को वेतन नहीं दिया जाएगा। साथ ही इन पालिका सहायकों को असत्यापित मानकर एनडीएमसी चलेगी।

    क्या है पूरा मामला

    उल्लेखनीय है कि साल 2023 में एनडीएमसी ने 4500 से अधिक पालिका सहायकों को स्थायी किया था। इन पालिका सहायकों के दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा करना था।

    लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी न होने के बाद एनडीएमसी के कार्मिक विभाग ने यह निर्णय ले लिया है कि जांच न होने तक वेतन नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें