Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: NDMC परिषद की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:30 AM (IST)

    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बैठक में 79 सड़कों के सुधार और कुशक व सुनहरी नाले की सफाई जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर स्वीकृति दी जाएगी। एनडीएमसी के स्कूलों को स्मार्ट बनाने और कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी फैसले लिए जा सकते हैं। कुशक नाले की सफाई रोबोटिक तकनीक से होगी। सुनहरी पुल नाले की सफाई का काम दिल्ली मेट्रो करेगी।

    Hero Image
    एनडीएमसी काउंसिल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की आज होने वाली परिषद बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसमें 79 सड़कों के सुधार के साथ-साथ कुशक और सुनहरी नाले की सफाई से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। 30 से अधिक प्रस्ताव मंजूरी के लिए परिषद के समक्ष रखे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में एनडीएमसी के स्कूलों को स्मार्ट बनाने और कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।

    एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि बैठक में कुशक नाले की सफाई का प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए लाया जाएगा। इसमें रोबोटिक तकनीक से सफाई की जाएगी। ताकि नाले के बहाव में बनने वाली गाद को सही तरीके से हटाया जा सके।

    उन्होंने बताया कि बहाव में रुकावट के कारण पिछले दिनों एम्स गोलचक्कर, वेस्ट किदवई नगर, सरोजिनी नगर, बीएचएस रोड और अफ्रीका एवेन्यू अंडरपास जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी।

    इसलिए इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नालों की पूरी सफाई, गाद और मलबे को हटाने और रोबोटिक गाद लेवल एकॉस्टिक प्रोफाइलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पर 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    चहल ने बताया कि सुनहरी पुल नाले की सफाई का काम दिल्ली मेट्रो को करना है। इसके लिए एनडीएमसी ने डीएमआरसी को 60 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

    इसके साथ ही, सीआरआरआई के सुझाव पर 79 सड़कों की कार्पेटिंग की जाएगी। इस पर 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही, नवयुग स्कूलों (कक्षा 1 से 5) की कक्षाओं में आधुनिक तकनीक आधारित स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जाएँगे।

    इस परियोजना में हार्डवेयर, सीसीटीवी, डिजिटल शैक्षिक सामग्री, सर्वर सेटअप और आईटी सहायक सुविधाएँ शामिल होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner