Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCERT की नई किताबों में बदलाव: मुगल-दिल्ली सल्तनत हटाया गया, महाकुंभ और मेक इन इंडिया शामिल

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:19 PM (IST)

    NCERT की नई किताबों में बड़ा बदलाव मुगल-दिल्ली सल्तनत को हटाकर प्राचीन भारतीय वंशों मेक इन इंडिया महाकुंभ मेला और सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। इन बदलावों की विपक्षी दलों ने शिक्षा के भगवाकरण के रूप में आलोचना की है। जानिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे के तहत तैयार इन पाठ्यपुस्तकों में और क्या बदलाव किए गए हैं।

    Hero Image
    एनसीईआरटी की सातवीं कक्षा की किताब में किया गया बदलाव।

    पीटीआई, नई दिल्ली। कक्षा 7 की नई एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के सभी उल्लेख हटा दिए गए हैं। इसके बजाय, प्राचीन भारतीय वंशों, भूगोल, महाकुंभ मेला और सरकारी योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर नए अध्याय जोड़े गए हैं। इस सप्ताह जारी ये पाठ्यपुस्तकें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (एनसीएफएसई) 2023 के अनुरूप तैयार की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीईआरटी अधिकारियों ने बताया कि यह पाठ्यपुस्तक का पहला भाग है, दूसरा भाग आने वाले महीनों में जारी होगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि हटाए गए हिस्से दूसरे भाग में शामिल होंगे या नहीं। गौरतलब है कि 2022-23 में कोविड-19 के दौरान पाठ्यक्रम रेशनलाइजेशन के तहत तुगलक, खिलजी, ममलूक, लोदी और मुगल सम्राटों की उपलब्धियों को पहले ही हटाया जा चुका था। नई पाठ्यपुस्तक 'एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडिया एंड बियॉन्ड' में प्राचीन वंश जैसे मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन पर नए अध्याय हैं।

    किताब में नेहरू के एक उद्धरण का भी उल्लेख

    नई किताब में 'हाउ द लैंड बिकम्स सेक्रेड' नामक अध्याय जोड़ा गया है, जो भारत और विदेशों में इस्लाम, ईसाइयत, यहूदी, पारसी, हिंदू, बौद्ध और सिख धर्मों के तीर्थ स्थलों और भूगोल की अवधारणा को समझाता है। इसमें 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम यात्रा, शक्ति पीठ, नदी संगम, पर्वत और वन जैसे पवित्र स्थानों का जिक्र है। जवाहरलाल नेहरू के एक उद्धरण का भी उल्लेख है, जिसमें उन्होंने भारत को तीर्थस्थलों का देश बताया है। 

    किताब में महाकुंभ का भी जिक्र

    इसके अलावा, इस साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले का उल्लेख है, जिसमें 66 करोड़ लोगों की भागीदारी बताई गई है, लेकिन इसमें हुई भगदड़, जिसमें 30 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई, का जिक्र नहीं है। पाठ्यपुस्तक में मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अटल टनल जैसी सरकारी पहलों को भी शामिल किया गया है।

    राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी शामिल

    संविधान पर एक अध्याय में बताया गया है कि पहले लोग घरों पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सकते थे, लेकिन 2004 में एक नागरिक ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद यह नियम बदल गया। अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक 'पूरवी' में 15 कहानियों, कविताओं और लेखों में से नौ भारतीय लेखकों या भारतीय संदर्भों पर आधारित हैं, जिनमें रवींद्रनाथ टैगोर, एपीजे अब्दुल कलाम और रस्किन बॉन्ड शामिल हैं। 

    इन बदलावों की विपक्षी दलों ने 'शिक्षा के भगवाकरण; के रूप में आलोचना की है। एनसीईआरटी निदेशक दिनेश प्रसाद साकलानी ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था कि दंगों के बारे में पढ़ाने से बच्चे नकारात्मक नागरिक बन सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- JNUSU चुनाव में ABVP का दबदबा, काउंसलर की 23 सीटें जीती; पढ़ें वाम दलों का कैसा रहा प्रदर्शन