Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16,000 फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, NBCC पूरे कर सकता है यूनिटेक के अधूरे प्रोजेक्ट

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 03:00 PM (IST)

    Unitech के अधूरे प्रोजेक्‍ट में फंसे खरीदारों के चेहरे पर जल्‍द ही खुशी देखने को म‍िल सकती है। इसके अधूरे प्रोजेक्‍ट को एनबीसीसी को सौंपा जा सकता है।

    16,000 फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, NBCC पूरे कर सकता है यूनिटेक के अधूरे प्रोजेक्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन। यूनिटेक (Unitech) की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने का जिम्मा नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को सौंपा जा सकता है। इससे करीब 16,000 खरीदारों को लाभ होगा। केंद्र सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की पीठ को बताया कि एनबीसीसी मैनेजमेंट कंसल्टेंट बनने को तैयार है। एनबीसीसी निर्माण नहीं करेगी, बल्कि इसकी निगरानी करेगी। इसके बाद कोर्ट ने सरकार के प्रस्ताव पर घर खरीदारों के सुझाव मांगते हुए मामले की सुनवाई नौ अगस्त तक टाल दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि परियोजनाओं की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने पर विचार किया जा रहा है। कमेटी में एक हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, एक तकनीकी क्षेत्र के नौकरशाह और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे। कोर्ट ने न्यायमित्र पवनश्री अग्रवाल से कहा कि वह केंद्र के प्रस्ताव को ग्राहकों के लिए वेब पोर्टल पर डाल दें, ताकि ग्राहक उस पर सुझाव दे सकें। घर खरीदार कोई सुझाव न्यायमित्र को मेल करके दो अगस्त तक भेज सकते हैं। हालांकि, सुझाव एक पेज से ज्यादा लंबे न हों।

    कोर्ट ने न्यायमित्र से कहा है कि वह घर खरीदारों की ओर से मिले सुझावों को एकत्र कर कोर्ट के समक्ष रखेंगे और कोर्ट मामले पर नौ अगस्त को फिर सुनवाई करेगा। हालांकि, घर खरीदारों की ओर से पेश वकील ने कहा कि परियोजनाओं के बारे में आम्रपाली जैसी व्यवस्था नहीं बताई जा रही है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अपने सुझाव न्यायमित्र को दें, क्योंकि प्रत्येक खरीदार की तरफ से हर वकील को सुनना संभव नहीं होगा। सभी खरीदारों की ओर से एक ही वकील द्वारा पक्ष रखा जाना चाहिए। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप