दिल्ली में एकात्म मानवदर्शन पर राष्ट्रीय मंथन का आगाज करेंगे गृह मंत्री अमित शाह और समापन जेपी नड्डा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन व्याख्यान की 60वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे और जेपी नड्डा समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय सुरक्षा महिला सशक्तीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्लीः पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 'एकात्म मानवदर्शन' पर व्याख्यान की 60वींं वर्षगांठ के अवसर पर 31 मई और एक जून को एनडीएमसी सभागार में राष्ट्रीय स्मृति संगोष्ठी आयोजित होगी।
शनिवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समापन समारोह को संबोधित करेंगे। विचारक एस गुरुमूर्ति भी अपने विचार रखेंगे।
डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 1965 में मुंबई में दिए इन व्याख्यानों में एकात्म मानवदर्शन की अवधारणा प्रस्तुत की गई थी।
समाज और प्रकृति के साथ सामंजस्य की होगी बात
यह दर्शन मानव जीवन की भौतिक, बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक आवश्यकताओं की ऐसी समग्र दृष्टि प्रस्तुत करता है, जो समाज और प्रकृति के साथ सामंजस्य में होना चाहिए।
पंडित दीनदयाल के दिए 'अंत्योदय' यानि अंतिम व्यक्ति के कल्याण पर केंद्रित विचार हमारे संविधान निर्माताओं की उस भावना का प्रतिबिंब था, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि देश का प्रत्येक नागरिक देश के संसाधनों व अवसर का समान रूप से लाभ प्राप्त करें।
संगोष्ठी में इन विषयों पर किया जाएगा विमर्श
उन्होंने कहा, दो दिवसीय संगोष्ठी में नीति-निर्माताओं, सुरक्षा विशेषज्ञों, अर्थशास्त्री व अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ राष्ट्रीय सुरक्षा व रणनीतिक स्वायत्ता, महिला सशक्तीकरण व पारिवारिक कल्याण, सतत जीवनशैली व पर्यावरण संरक्षण एवं भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर विमर्श करेंगे।
पंडित दीनदयल के जीवन और चिंतन पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उनकी रचनाओं के संग्रह की डिजिटल सामग्री व पुस्तकों का भी लोकार्पन होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा समिति की बैठक में आप सदस्यों ने डाली बाधा तो किए जाएंगे बाहर, जानिये क्यों लिया गया यह निर्णय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।