दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर का बुरा हाल, आनंद विहार में 400 के पार पहुंच गया AQI
Delhi Air Pollution दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते आनंद विहार के आसपास के इलाके में पीएम-2.5 की अधिकतम स्तर 380 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया जो स्वीकृत सामान्य स्तर से सवा छह गुना अधिक है।

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। मानसून की विदाई के एक पखवाड़े बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी (severe category) में चली गई है। अगर यही हाल रहा तो दिवाली तक दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक श्रेणी में भी जा सकता है।
आनंद विाहर में 399 पहुंचे AQI
बारिश थमने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु सूंचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को ही दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 तक पहुंच गया।
उधर, हालात के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (air quality management commission) ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के मानकों आधार पर 491 स्थलों पर निर्माण और विध्वंस कार्य बंद करने का निर्देश जारी किया है। इनमें 110 स्थल अकेले दिल्ली में हैं, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 118, उत्तर प्रदेश में 211 और राजस्थान में 52 स्थल शामिल हैं।
कई तरह की गतिविधियों पर रोक
बिजली के मुख्य स्रोत के रूम में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर रोक है। इसके अलावा मशीन से सड़कों की नियमित सफाई, पानी का छिड़काव व नियमित रूप से कूड़ा उठाना जरूरी है। साथा हीं खुली जगह में कूड़ा और जैविक अवशेष जलाने इत्यादि पर रोक है।
आयोग अब तक जारी किए हैं 68 निर्देश
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए राज्य सरकारों व संबंधित एजेंसियों को अब तक 68 निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा सात बार चेतावनी जारी की है। फिर भी संबंधित एजेंसियों नियमों को सख्ती से लागू नहीं कर पा रही हैं।
आनंद विहार में शाम में खतरनाक श्रेणी में रही हवा की गुणवत्ता
आनंद विहार में रविवार शाम छह बजे एयर इंडेक्स 425 पहुंच गया। इस वजह से शाम को हवा की गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक श्रेणी में रही। वहीं पीएम-10 का स्तर भी 500 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया जो सामान्य से पांच गुना अधिक है। शादीपुर में शाम को एयर इंडेक्स 312 दर्ज किया गया। इस दौरान वहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।