Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Naraina Flyover Open: जल्द खुलेगा नारायणा फ्लाईओवर, वाहन चालकों को जाम से मिलेगी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 21 May 2024 12:44 PM (IST)

    दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। 22 से 23 मई को फ्लाईओवर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। फ्लाईओवर खुलने से वाहन चालकों को जाम से जल्द ही राहत मिलने वाली है। 29 अप्रैल को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर नारायणा फ्लाईओवर के 20 दिनों के लिए बंद होने की सूचना दी थी।

    Hero Image
    Naraina Flyover Open: जल्द खुलेगा नारायणा फ्लाईओवर, वाहन चालकों को जाम से मिलेगी राहत

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। रिंग रोड स्थित नारायणा फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य 15 दिनों में पूरा हो गया है। फ्लाईओवर के दो ज्वाइंट का कार्य समाप्त होने के बाद अब तीसरे ज्वाइंट के मरम्मत का कार्य शुक्रवार को समाप्त हुआ है, जिसे सूखने के लिए चार दिन का समय लगेगा। इसलिए 22 से 23 मई को फ्लाईओवर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाईओवर खुलने से वाहन चालकों को जाम से जल्द ही राहत मिलने वाली है। नारायणा फ्लाईओवर कई अलग-अलग जगहों के ज्वाइंट का हिस्सा टूटकर गिर रहा था जिसकी स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से कई बार शिकायत की थी। इसके बाद विभाग ने शिकायत का संज्ञान लेकर फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य शुरू कराया।

    20 दिनों के लिए किया था बंद

    29 अप्रैल को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर नारायणा फ्लाईओवर के 20 दिनों के लिए बंद होने की सूचना दी थी। जिसमें कहा गया था कि फ्लाईओवर के मरम्मत के कार्य के चलते रास्ते को बंद किया जा रहा है इसलिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

    ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 मई से फ्लाईओवर के ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था। 15 दिनों में कार्य पूरा हो गया है। दो ज्वाइंट को जोड़ने का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है जबकि तीसरे ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य शुक्रवार शाम तक समाप्त हुआ है।

    तीसरे ज्वाइंट को सूखने के लिए तीन से चार दिन का समय लगेगा। 22 या 23 मई को वाहन चालकों के लिए फ्लाईओवर शुरू होने की संभावना है।