Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके में गरज सकता है बुलडोजर, AAP नेता आतिशी ने झुग्गीवासियों से की मुलाकात

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:08 PM (IST)

    दिल्ली के मटियाला विधानसभा स्थित नंगली डेयरी की झुग्गियों में बुलडोजर चलने के डर से लोग परेशान हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने झुग्गीवासियों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके घरों को बचाने के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी। आतिशी ने बीजेपी पर गरीबों के सपने कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि AAP हर हाल में उनके साथ खड़ी है।

    Hero Image
    नंगली डेयरी के झुग्गीवासियों से मिलीं आप नेता आतिशी, हर आंख में डर और दिल में बेबसी दिखी। फोटो जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मटियाला विधानसभा स्थित नंगली डेयरी की झुग्गियों में रहने वाले लोग अपने घर पर बीजेपी सरकार का बुलडोजर चलने की डर के साए में जी रहे हैं।

    मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने आशियाने को छीनने के डर के साए में जी रहे इन गरीबों से मुलाकात की और पार्टी की तरफ से उनके घरों को बचाने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन और कोर्ट तक लड़ने का भरोसा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वहां के निवासियों ने अपने दर्द को साझा किया। आतिशी ने कहा कि नंगली डेयरी के लोगों के सिर से छत छीनने पर बीजेपी आमादा है। जिन घरों को उन्होंने बरसों की मेहनत से बसाया, बीजेपी की सरकार उन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है।

    नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी में घरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है, आज वहां जाकर जब लोगों से मिली तो उनकी आंखों में डर और दिल में बेबसी साफ दिखी।

    इस दौरान एक बुज़ुर्ग अम्मा बोलीं कि अपनी जिंदगी भर की पूंजी से जो छोटा सा आशियाना बनाया था, क्या अब उसे अपनी आंखों के सामने टूटते देखना पड़ेगा?

    दिल्ली में बीजेपी सरकार सिर्फ दीवारें नहीं तोड़ रही, ये गरीबों के सपनों को, उनके भरोसे और उनके अस्तित्व को कुचल रही है। हम सड़क से लेकर सदन तक इन बेघर किए जा रहे लोगों की आवाज़ बनेंगे। आम आदमी पार्टी हर हाल में इनके साथ खड़ी है।

    आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते हीं झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। भूमिहीन कैंप, मद्रासी कैंप, वजीरपुर में झुग्गियों को तोड़ने के बाद अब भाजपा की बुरी नजर दिल्ली के मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी में गरीबों के घरों पर है।

    यहां के घरों को तोड़ने के लिए भाजपा की गरीब विरोधी सरकार ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि गरीब विरोधी भाजपा सरकार दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है।

    नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने उनके घरों को टूटने से बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि गरीबों को बेघर होने से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेगी।

    आतिशी ने कहा कि मटियाला विधानसभा में लोगों से मिलने गई थी। वहां जाकर जब लोगों से मिली तो उनकी आँखों में डर और दिल में बेबसी साफ़ दिखी। हम सरकार में रहे या विपक्ष में, आम आदमी पार्टी के नेताओं के शरीर में जब तक एक-एक सांस बाकी है, हम गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।

    हम दिल्ली के गरीबों के साथ पहले भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी काम कर रही है। चुनाव से पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेता झुग्गियों में गए, वहां उन्होंने खाना खाया, बच्चों के साथ कैरम खेले और वादा किया था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे।

    लेकिन चुनाव जीतने के बाद बीजेप सरकार एक-एक करके झुग्गियों को तोड़ रही है, गरीबों को बेघर कर रही हैं। चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं द्वारा किए गए सारे वादे झूठे निकले।

    नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते हीं वजीरपुर, मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, जेलर वाला बाग में बुलडोजर चलवा दिया, यहां हजारों लोगों को बेघर कर दिया। अब भाजपा सरकार नंगली डेयरी में रह रहे लोगों को बेघर करने की योजना बना रही है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि जहां झुग्गी वहां मकान बनाकर देंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि बीजेपी सरकार ने जहां झुग्गी वहां मैदान बना दिया। आम आदमी पार्टी इन बेघर किए जा रहे लोगों के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

    हम दिल्ली के गरीबों के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे, हमने एक वरिष्ठ वकील कर लिया है। हम कोर्ट से भी लड़ेंगे ताकि लोगों के घरों को बचाया जा सके। घर टूटने के बाद हम कहां जाएंगे? दिल्ली में बीजेपी सरकार सिर्फ दीवारें नहीं तोड़ रही, ये ग़रीबों के सपनों को, उनके भरोसे और उनके अस्तित्व को कुचल रही है।

    इस दौरान नंगली डेयरी में रह रही एक बुजुर्ग महिला ने बताया

    मैं सालों से यहां रह रही हूं। मेरे घर में कोई भी नहीं हैं, अपनी जिंदगी भर की पूंजी से जो छोटा सा आशियाना बनाया था, क्या अब उसे अपनी आंखों के सामने टूटते देखना पड़ेगा?--स्थानीय महिला