सराय काले खां नमो भारत स्टेशन से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने में होगी सुविधा, 280 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज बना
सराय काले खां नमो भारत स्टेशन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाला 280 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनकर तैयार हो गया है। एनसीआरटीसी ने इस पर छह ट्रैवेलेटर लगाए हैं। इससे यात्रियों को दोनों स्टेशनों के बीच आसानी से आने-जाने में सुविधा होगी खासकर महिलाओं बुजुर्गों और विकलांग लोगों को। स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क भी अब आम जनता के लिए खोल दी गई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सराय काले खां नमो भारत स्टेशन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण पूरा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 280 मीटर लंबे इस एफओबी पर छह ट्रैवेलेटर लगाए हैं। यह एफओबी इन दोनों परिवहन साधनों के बीच यात्रियों की सुगम और आसान आवाजाही को सक्षम बनाएगा।
दूरी करीब 300 मीटर
सराय काले खां नमो भारत स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी करीब 300 मीटर है। इस दूरी को देखते हुए पैदल यात्रियों के लिए एक फुटओवर ब्रिज की जरूरत महसूस की गई ताकि यात्री इन दोनों परिवहन साधनों के बीच आसानी से यात्रा कर सकें।
इसके अलावा, यह भी महसूस किया गया कि इस तरह की सुविधा महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और विशेष रूप से विकलांग लोगों सहित उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी जो भारी सामान के साथ हजरत निजामुद्दीन स्टेशन आते-जाते हैं।
इस एफओबी का निर्माण पूरा होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क से बैरिकेडिंग हटा दी है और पूरी सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया है।
इस सड़क की लाइफ साइकिल बढ़ जाएगी
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी ने सड़क पर काले तारकोल की परत चढ़ाकर उसे बेहतर भी बनाया है। सराय काले खां का यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और इस सड़क पर यातायात का भी काफी दबाव रहता है। एनसीआरटीसी की इस पहल से इस सड़क की लाइफ साइकिल बढ़ जाएगी।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक, सराय काले खां स्टेशन एक प्रमुख परिवहन केंद्र बनने के लिए तैयार है, क्योंकि यह जल्द ही डीएमआरसी की पिंक लाइन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और वीर हकीकत राय आईएसबीटी के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।