Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीब की तलाश में जंगल में दो से ढाई किमी तक अंदर पहुंचा तलाशी दस्ता

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 07:02 PM (IST)

    पुलिस ने जेएनयू कैंपस के तीनों मुख्य द्वार को बंद रखा। इस दौरान किसी भी बाहरी छात्र को कैंपस में प्रवेश की मनाही थी। साथ ही मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान कैंपस के अंदर जाने से रोका गया।

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश में सोमवार को अपराध शाखा ने कैंपस में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 9 घंटे अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड की 6 टीमें भी थीं। उन्होंने प्रशासनिक ब्लॉक, सभी 18 हॉस्टल और 4 रेसिडेंशियल ब्लॉक की तलाशी ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियान में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि जेएनयू में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष का छात्र नजीब अहमद 15 अक्तूबर से ही कैंपस से लापता है। उसके बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने 10 लाख रुपये इनाम राशि की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान सभी मुख्य दरवाजों को बंद रखा

    तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने जेएनयू कैंपस के तीनों मुख्य द्वार को बंद रखा। इस दौरान किसी भी बाहरी छात्र को कैंपस में प्रवेश की मनाही थी। साथ ही मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान कैंपस के अंदर जाने से रोका गया। सभी मुख्य द्वार पर स्थानीय गार्ड के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

    बेटे की तलाश की गुहार लिए हाई कोर्ट पहुंची नजीब की मां

    नजीब की तजंगल में दो से ढाई किलोमीटर तक अंदर पहुंचा तलाशी दस्ता

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, कैंपस में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम हॉस्टल, रेसिडेंशियल ब्लॉक और एडमिन ब्लॉक में तलाशी करने के साथ-साथ आसपास के जंगल में भी विशेष जांच अभियान चला रही है। सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान पुलिस की 6 टीमों को जंगल के अंदर खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान को जारी रखने का आदेश दिया गया था।

    इस दौरान झाड़ी काटने और रास्ता साफ करने के लिए भी विशेष तरह की मशीन का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने तलाशी अभियान के पहले दिन जंगल के भीतर दो से ढाई किलोमीटर तक तलाशी ली। अगले दो दिन में पुलिस जंगल के अन्य हिस्सों को भी तलाशी लेगी।

    नजीब की तलाश में नेपाल गई पुलिस की टीम

    जेएनयू मामले में घटनाक्रम

    14 अक्टूबर

    - उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला 27 वर्षीय नजीब के साथ माही मांडवी हास्टल में कुछ छात्रों की रात हुई मारपीट। उसी दिन मामला सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंचा। नजीब 14 की रात को ही अपनी मां से भी बताया था घटना के बारे में ।

    15 अक्टूबर

    ; अगले दिन सुबह नजीब अपनी मोबाइल और पर्स छोडकर कमरे से निकला। उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस से नजीब की मां ने भी शिकायत की, तब से शुरू हुआ जेएनयू में प्रदर्शन।

    19 अक्टूबर
    - कुलपति ने बुलाई प्रेस वार्ता नजीब के लौटने की अपील की तथा सीबीआइ सहित अन्य एजेंसियों से मांगी सहायता। दोपहर बाद से छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने प्रशासनिक भवन को बनाया बंधक। कुलपति सहित अन्य अधिकारी रात भर नहीं निकल पाए प्रशासनिक भवन से बाहर

    20 अक्टूबर
    - कुलपति ने फिर मीडिया से कहा कि हमें बंधक बनाया गया और हम छात्रों से शांति की अपील करते हैं। 2.30 बजे विद्वत परिषद की बैठक में जाने से पहले कुलपति ने कहा यदि छात्र नहीं जाने देंगे तो बरतेंगे सख्ती। लगभग सवा दो बजे कुलपति धक्का मुक्की के बाद कडी सुरक्षा के बीच पहुंचे कन्वेंशन सेंटर । छात्र संगठनों में पडी फूट चार बजे छात्रों ने अलग अलग की जनसभा। रात आठ बजे जेएनयू के रेक्टर चिंतामणि महापात्रा ने फेसबुक पर लिखा कि विद्वत परिषद की बैठक शांति पूर्वक रही।

    24 अक्टूबर
    - लापता छात्र नजीब को लेकर विरोध मार्च,मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च में शामिल हुए सीताराम येचुरी व डी राजा ।

    31 अक्टूबर

    - जेएनयू छात्र संघ सहित नजीब की मां ने केजरीवाल से लगाई गुहार !

    03 नवंबर

    - कैंपस में केजरीवाल सहित आए कई नेता कहा जेएनयू से बाहर ले जानी होगी नजीब की लडाई !

    7 नवंबर

    - नजीब के परिजनों ने की पुलिस आयुक्तसे मुलाकात

    8 नवंबर
    - नजीब के परिजनों ने सपा सांसद के साथ की उपराज्यपाल से मुलाकात

    16 नवंबर
    - नजीब अहमद मामले में ईनाम राशि बढाकर की गई 5 लाख

    23 नवंबर
    - नजीब की मां और बहन ने दर्जनों छात्रों के साथ मंडी हाउस से मार्च निकाला।

    25 नवंबर
    - बेटे की तलाश के लिए नजीब की मां पहुंची हाई कोर्ट

    30 नवंबर

    - नजीब मामले में भूख हडताल पर बैठे छात्र

    1 दिसंबर

    - जेएनयू प्रशासन ने कहा नजीब मामले में फैलाई जा रही है गलत जानकारी

    8 दिसंबर

    - जेएनयू नजीब के साथ मारपीट करने वाले छात्रों को दिया जाएगा दूसरा हास्टल, नजीब अहमद को खोजने वाले को 10 लाख इनाम की हुई है घोषणा

    14 दिसंबर

    - उच्च न्यायालय ने नजीब को जेएनयू में सघन तलाश का निर्देश दिया।

    19 दिसंबर

    - सुबह नौ बजे लगभग 600 पुलिस और खोजी कुत्ते और अपने दस्ते के साथ पुलिस ने जेएनयू की सघन तलाशी की आगे भी तलाशी जारी रहने की संभावना।

    बेटे की तलाश में नजीब की मां ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा