Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    33 महीने से लापता किशोरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद, पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 07:31 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से ढूंढ निकाला। पुलिस ने सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम घोषित किया था। 15 सितंबर 2022 को अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। क्राइम ब्रांच ने कॉल रिकॉर्ड्स का विश्लेषण किया और किशोरी को ढूंढने में सफलता हासिल की।

    Hero Image
    पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके स्वजन काे सौंप दिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नजफगढ़ थाना क्षेत्र से लापता 16 साल की किशोरी को क्राइम ब्रांच ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है। इसके बारे में पता बताने वाले को दिल्ली पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा था। किशोरी को बरामद कर उसके स्वजन काे सौंप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी हर्ष इंदौरा के मुताबिक 15 सितंबर 2022 को नजफगढ़ में नाबालिग लड़की के अपहरण के बाबत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशोरी के बारे में पता बताने वाले को 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। स्थानीय पुलिस द्वारा किशोरी को नहीं ढूंढ पाने पर उसे ढूंढने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।

    कॉल डिटेल की जांच से मिली सफलता

    एसीपी नरेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में सिपाही सोनम की टीम ने लापता नाबालिग किशोरी से संबंधित कई कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर)का विश्लेषण किया गया।

    साथ ही जमीनी स्तर पर पूछताछ कर सुराग ढूंढे गए। जांच पड़ताल से सिपाही सोनम को सूचना मिली कि लापता किशोरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास मिल सकती है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां से किशोरी को बरामद कर लिया।