दिल्ली में 12 लाख के आभूषण सहित नकदी चोरी करने वाला गिरफ्तार, बरामद हुई ये चीजें
दिल्ली के नबी करीम पुलिस ने एक घर में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए राजीव नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 8 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं। राजीव ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के पुलिस थाना नबी करीम की टीम ने घर में हुई चोरी का मामला सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से आठ लाख मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं।
आरोपित की पहचान पहाड़गंज के राजीव उर्फ अंकुश उर्फ राजा के रूप में हुई है, जिसने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि उसका साथी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 15 अगस्त को नबी करीम थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी की सूचना की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंचने पर, शिकायतकर्ता ने बताया कि काम से घर लौटने पर उसने अपने कमरे की अलमारी टूटी हुई और कीमती सामान गायब पाया।
जांच करने पर पता चला कि 10 से 12 लाख मूल्य के आभूषण जिनमें एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी, चार सोने की चूड़ियां, एक नाक की पिन, चार जोड़ी चांदी की चूड़ियां, दो जोड़ी चांदी की पायल और नकद 77 हजार रुपये गायब थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल छापेमारी करते हुए पांच सितंबर को आरोपित राजीव को पहाड़गंज से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से आठ लाख मूल्य के आभूषण बरामद किए गए।
पूछताछ में उसने बताया कि वह आवारा है और अपने साथी अजय के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाकी आभूषण और नकदी उसी के पास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।