Delhi News: पीड़ित परिवार ने हत्या की जताई आशंका, वजीरपुर नहर से मिले थे दो बच्चों के शव
वजीरपुर में दो लापता छात्रों के शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चे ट्यूशन के लिए निकले थे और नहर में नहाने कभी नहीं जाते थे। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। वजीरपुर जेजे कालोनी से लापता छठी कक्षा के दो छात्रों की रहस्यमय हालात में मौत मामले में पीड़ित परिवार ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पीड़ित परिवार ने बताया कि दोनों बच्चे आपस में अच्छे दोस्त थे।
ट्यूशन के लिए निकले थे दोनों छात्र
घर से ट्यूशन के लिए निकले, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। एक दिन बाद शव नहर से नग्नअवस्था में मिलता है। हमें संदेह है कि उसकी हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। कपड़े नहर किनारे मिले हैं, ताकि लोगों को यह लगे की नहाने की दौरान उसकी मौत हुई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस अधिकारी से उच्चस्तरी जांच की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरों की जांच की मांग
पीड़ित परिवार ने मांग की है कि बच्चे जहां ट्यूशन जाते हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए, इसके साथ ही ट्यूशन से नहर तक जाने वाले रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए। ताकि यह पता चल सके कि आखिर बच्चे नहर तक कैसे पहुंचे।
दोनों ही पीड़ित परिवार का कहना है कि ऐसा कभी भी नहीं हुआ है कि वह नहर में नहाने के लिए जाए। इससे पहले कभी नहर में नहीं गए थे। स्वजन ने बताया दोनों बच्चों को शुक्रवार की पूरी रात ढूंढते रहे। आरोप है कि इस दौरान जब वे थाने पहुंचे, तो उन्हें 112 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया। जब पुलिस आई तो वे थाने गए।
थाने जाने पर उनसे 24 घंटे बाद आने के लिए कहा गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज जांच का एक अहम हिस्सा है। इसेस ही बच्चों की मौत की सही जानकारी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि दोनों छात्र शुक्रवार की दोपहर से लापता थे। शनिवार को उनके शव पास ही वजीरपुर नहर में तैरते हुए मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। मृतक छात्रों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रुप में हुई थी। दोनों छात्र केशवपुर में एक ही स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ते थे और पक्के दोस्त थे।
पुलिस का शुरुआती जांच के आधार पर माना है कि दोनों दोस्त दोपहर के समय नहर में नहाने के लिए चले गए। तभी उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस को उनके पकड़े नहर के किनारे ही रखे हुए मिले थे। नहर में इस वक्त करीब 15 से 20 फीट पानी भरा हुआ है।
फिलहाल भरत नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ वजीरपुर जेजे कॉलोनी में रहते थे। मृतक यश के पिता का नाम नरबहादुर है, जबकि यश के पिता का नाम जितेंद्र है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।