RSS नेता इंद्रेश कुमार ने 'मुस्लिम आरक्षण' के बहाने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को घेरा, पूछे ये तीखे सवाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा है आज कहा कि मुस्लिम आरक्षण मांगने वाले संविधान खत्म कर देश बांटने की चाहत रखते हैं। इंद्रेश कुमार के निशाने पर इंडी अलायंस के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी थीं। उन्होंने् कहा कि तुष्टिकरण के चक्कर में देश जुड़ेगा नहीं बल्कि बंट जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण मांगने वाले संविधान खत्म कर देश बांटना चाहते हैं। उनके निशाने पर इंडी गठबंधन के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थीं। उन्होंने कहा कि ये लोग मुस्लिम वोट खरीदने की लालच में जहर बो रहे हैं।
तुष्टिकरण के चक्कर में देश जुड़ेगा नहीं बल्कि बंटेगा-इंद्रेश कुमार
वह, इंडिया इस्लामिक सेंटर में एमआरएम की राष्ट्रीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के तुष्टिकरण के चक्कर में देश जुड़ेगा नहीं बल्कि बंट जाएगा। वर्ष 1949 में संविधान निर्माण के दौरान पंडित नेहरू समेत सभी लोगों ने धर्म के नाम पर आरक्षण का विरोध किया था।
इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन से पूछे सवाल
नेहरू को निशाने पर लेते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि संविधान पर पहला प्रहार जवाहर लाल नेहरू ने किया था और जम्मू कश्मीर प्रदेश को अलग संविधान, अलग नागरिकता का प्रविधान दिया। इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन (INDI Alliance) से सवाल करते हुए कहा कि अगर मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएगा तो फिर क्या बाकी समुदाय आरक्षण को लेकर आंदोलन नहीं करेंगे?
यह भी पढ़ें: Delhi News: अग्निशमन विभाग को आ रही हर रोज आग लगने की औसतन 200 कॉल, कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक
कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने समाज में घोला जहर-RSS नेता
सिखों, बौद्धों, पारसियों, जैनियों, ईसाइयों एवं अन्य धर्मों के भी अनेकों फिरके हैं। क्या सभी आंदोलन के लिए नहीं उठ खड़े होंगे? ऐसे में किसको आरक्षण देंगे और किसको नहीं देंगे? क्या इससे देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, समरसता व भाईचारा नहीं बर्बाद होगी? कांग्रेस (Congress News) और इंडी गठबंधन ने समाज में जहर घोल दिया है। अब मजहब के नाम पर नफरत और दंगे बढ़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।