Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के फिल्मकारों को भा गई दिल्ली, शूटिंग के लिए आवेदनों में 4 गुना इजाफा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 03:15 PM (IST)

    मुंबई के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की मानें तो दिल्ली हर लिहाज से फिट बैठती है। यही वजह है कि इस साल अब तक 40 फिल्मों के आवेदन आ चुके हैं।

    मुंबई के फिल्मकारों को भा गई दिल्ली, शूटिंग के लिए आवेदनों में 4 गुना इजाफा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सबके दिल में बसी, देश का दिल कहलाने वाली दिल्ली फिल्मबाजों को भी काफी पसंद आ रही है। गाहे-बगाहे यहां शूटिंग तो होती ही रही है, लेकिन अभी यहां शूटिंग के आवेदनों में चार गुना इजाफा हो गया है। चौड़ी सड़कें, खूबसूरत बाग, गगनचुंबी इमारतें व ऐतिहासिक स्थलों की बड़ी संख्या फिल्म निर्देशकों को यहां के लिए आकर्षित कर रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मसाला व कॉमर्शियल फिल्मों से इतर कला व समानांतर फिल्मों के लिए भी दिल्ली में आसानी से उपयुक्त स्थल मिल रहे हैं। साल के अंत तक आवेदनों की संख्या 75 पार कर सकती है।

    शूटिंग शुल्क बढ़ा, फिर आवेदनों में इजाफा

    दिल्ली पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेशों के अलग-अलग स्थान बॉलीवुड में दिखाई देते रहें हैं। एक बार फिर फिल्मकारों दिल्ली की तरफ रुख कर रहे हैं।

    तस्वीरों में देखें दिल्ली में किन-किन बॉलीवुड फिल्मों की हुई शूटिंग

    वर्ष 2013 में फिल्मों की शूटिंग के सिर्फ आठ से दस आवेदन मिले थे। इसके बाद चिंतित सरकार ने सिंगल विंडो प्रणाली के तहत आवेदनों को मंजूरी देने की कोशिशें शुरू की।

    इस साल अब तक 40 फिल्मों के आवेदन आ चुके हैं। विगत वर्ष फिल्म शूटिंग फीस बढ़ाए जाने के बाद आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी से खुद सरकारी विभाग भी हैरान हैं।

    फिल्मकारों को आकर्षित करती विविधता

    प्रोड्यूसर की मानें तो दिल्ली हर लिहाज से फिट बैठती है। यहां ऐतिहासिक स्थल भी हैं, झुग्गी झोपड़ी भी, लुटियंस दिल्ली में चौड़ी सड़कें आसानी से मिल जाती हैं तो वहीं पुरानी दिल्ली की तंग गलियां एवं पुराने मकान परफेक्ट शूटिंग लोकेशन हैं।

    यहां देश के लगभग हर कोने से आए लोग रहते हैं। इनकी कहानियां, संस्कार एवं संस्कृति भी फिल्मकारों को आकर्षित करती हैं। उग्रसेन की बावली, तुगलकाबाद किला सर्वाधिक पसंदीदा जगहों में शुमार हैं। कनॉट प्लेस में भीड़ की वजह से फिल्मकार किनारा करने लगे हैं।

    फिल्मकारों की परेशानी नहीं हुई कम

    लाइन प्रोड्यूसरों की मानें तो वर्तमान में फिल्म शूटिंग के लिए 17-18 एजेंसियों से अनुमति लेनी पड़ती है। प्रत्येक एजेंसी कम से कम 7 से 10 दिन में अनुमति देती हैं। ऊपर से फीस भी 40 फीसद से ज्यादा बढ़ाई गई है। कई एजेंसियों के पास तो गाइड लाइंस तक नहीं हैं।

    अप्रैल महीने में दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा सभी 18 स्टॉक होल्डर संग हुई बैठक में यह मसला उठा था। तब कहा गया था कि जिन एजेंसियों के पास अब तक शूटिंग के गाइड लाइंस नहीं हैं वो जल्द बनाएं एवं 10 दिन के अंदर अनुमति देना सुनिश्चित करे।

    ये लोकेशन है पसंदीदा

    इंडिया गेट, राजपथ, संसद भवन, जंतर मंतर, पुराना किला, राष्ट्रपति भवन, कनॉट प्लेस, लोधी गार्डन, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, चांदनी चौक, सफदरजंग का मकबरा, कुतुबमीनार, तुगलकाबाद, अक्षरधाम मंदिर, जामा मस्जिद, बंगला साहिब गुरुद्वारा।

    विभिन्न विभागों द्वारा वसूला जाने वाला शूल्क

    - दिल्ली सरकार अधीन क्षेत्रों में 75 हजार प्रतिदिन के हिसाब से
    - एएसआई-50 हजार प्रतिदिन
    - नई दिल्ली नगर पालिका परिषद- तालकटोरा गार्डन, नेहरू पार्क, लोदी गार्डन, संजय झील पार्क में प्रतिदिन 1 लाख रुपये, 50 हजार सिक्योरिटी मनी
    - सेंट्रल पार्क रोड पर शूटिंग के लिए 50 हजार प्रतिदिन
    - लुटियंस दिल्ली में सड़क किनारे शूटिंग के लिए 1 लाख प्रतिदिन

    दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन
    - इन साइड मेट्रो-2 लाख प्रतिघंटे
    - अपेक्षाकृत कम भीड़ वाले रूट पर मेट्रो के अंदर- 1 लाख रुपये प्रतिघंटे
    - कम भीड़ वाली मेट्रो रूट पर मेट्रो के अंदर--75 हजार
    - दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायल द्वारा 5 लाख प्रति चार घंटे की दर से।
    - केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा सी हेक्सागन के लॉन में शूटिंग के लिए 50 हजार प्रतिदिन।
    - शूटिंग में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की तैनाती के लिए प्रतिदिन 1465 एवं हेड कांस्टेबल के लिए 1495 रुपये एकमुश्त राशि वसूलते हैं।

    2017 में आए आवेदन
    - पल पल दिल के पास।
    - अक्टूबर
    - रंगबाज
    - शुभ मंगल सावधान
    - सोनू के टीटू की स्वीटी
    - बैडमैन

    ये भी रहीं चर्चा में
    - श्रीदेवी अभिनीत मॉम
    - इरफान खान अभिनीत हिंदी मीडियम
    - शाहरुख खान की फैन
    - सलमान खान की बजरंगी भाईजान
    - आमिर खान की पीके एवं दंगल
    - अमिताभ बच्चन की 'पिंक' भी दिल्ली की ही कहानी थी