Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukul Dev Death: अभिनेता मुकुल देव पंच तत्व में विलीन, बड़े भाई राहुल देव ने दी मुखाग्नि

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:31 PM (IST)

    अभिनेता मुकुल देव जिन्होंने जय हो और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं का अंतिम संस्कार दिल्ली के निजामुद्दीन में किया गया। उनके बड़े भाई राहुल देव ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। विंदू दारा सिंह और अन्य प्रियजनों ने शोक व्यक्त किया। मुकुल देव के परिवार में उनके भाई राहुल देव बहन रश्मि कौशल और बेटी सिया देव हैं।

    Hero Image
    अभिनेता मुकुल देव का निधन सन ऑफ सरदार अभिनेता का दिल्ली में अंतिम संस्कार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जय हो, सन ऑफ सरदार, दस्तक, वजूद, किला, मेरे दो अनमोल रतन जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिका निभाने वाले अभिनेता मुकुल देव के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार शनिवार को निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्ति धाम में किया गया। बड़े भाई राहुल देव ने नम आंखों के साथ मुखाग्नि दी। इस दौरान पहुंचे अभिनेता विंदू दारा सिंह समेत प्रियजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकुल देव के परिवार में बड़े भाई अभिनेता राहुल देव, बहन रश्मि कौशल और भतीजा सिद्धांत देव हैं। मुकुल ने शिल्पा देव से शादी की थी, लेकिन 2005 में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। मुकुल की एक 23 साल की बेटी सिया देव हैं। मुकुल के पिता हरी देव कौशल दिल्ली पुलिस में कमिश्नर रह चुके थे।

    निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्तिधाम में भाई मुकुल देव का दाह संस्कार करने के बाद प्रियजनों से मिलते अभिनेता राहुल देव। जागरण

    साल 2019 में 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। मुकुल ने हाल ही में सन आफ सरदार-2 की शूटिंग पूरी की थी। सह-अभिनेता विंदू दारा सिंह किसी कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली में ही थे। शाम चार बजे की फ्लाइट से वापस मुंबई जाना था। पर मुकुल के निधन की सूचना मिलते ही परिवार के पास पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

    विंदू दारा सिंह ने बताया कि सन ऑफ सरदार-2 में मुकुल ने शानदार काम किया है। वह लोगों को खूब हंसाएगा। सेट पर मुकुल सब का चहेता था। फिल्म 25 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। उसका वजन काफी बढ़ा था। एक महीने तक मैं उसे रोज वाक पर लेकर जाता था।

    निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्तिधाम में अभिनेता मुकुल देव का अंतिम संस्कार कर बाहर आते अभिनेता विंदू दारा सिंह। जागरण

    पहले दिन तो उससे चला भी नहीं जा रहा था, पर उसने मेहनत की। उस एक महीने में उसकी फिटनेस में काफी सुधार हुआ था। फिर वो दिल्ली आ गया। कुछ दिन पहले मुंबई में कास्ट का फोटो शूट था, उसमें मुकुल नहीं पहुंचा था और अब वो हमारे बीच नहीं रहा।

    बता दें कि मुकुल देव ने टीवी सीरियल 'मुमकिन' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। 'जय हो' में सलमान खान तो 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन व संजय दत्त के साथ स्क्रीन साझा की। उनके अभिनय पर जहां दर्शकों ने प्यार लुटाया तो वहीं फिल्म समीक्षकों ने सराहना की। हिंदी फिल्मों के साथ उन्होंने पंजाबी और साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया।

    comedy show banner
    comedy show banner