Muharram Clash: मोहर्रम पर नांगलोई में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपित गिरफ्तार
मुहर्रम जुलूस के दौरान बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बीते 29 जुलाई को तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ताजिया जुलूस के कुछ आयोजकों द्वारा अपने ताजिया जुलूस के निर्धारित मार्ग से हटने की कोशिश के बाद शनिवार शाम को सूरजमल स्टेडियम के पास पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई थी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नांगलोई थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान हुए उपद्रव मामले में बाहरी जिला पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। नांगलोई थाना आरोपितों में साहिल सलमानी, असलम कुरेशी, समीर, साहिल खान, अजीम और शोएब शामिल है।
आयोजकों ने भीड़ को उकसाया
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह का कहना है कि उपद्रव में शामिल अन्य लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं। प्राथमिकी में पुलिस की ओर से साफ साफ आरोप लगाया गया है कि भीड़ को आयोजकों द्वारा उकसाया जा रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने ताजिया जुलूस आयोजकों की तलाश शुरू की।
30 लोगों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, करीब आयोजकों के अलावा अभी तक वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 30 शख्स की पहचान की जा चुकी है, लेकिन जिनकी पहचान हुई है, वे सभी फरार चल रहे हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग के लिए बजरंग दल सहित कई संगठन पुलिस के समक्ष कई दिनों से दबाव बना रहे थे।
हिंसा से जुड़े कई वीडियो वायरल
इस मामले में पुलिस के दो इंस्पेक्टर व एक हेड कॉन्स्टेबल द्वारा कराई गई प्राथमिकी में यह दावा किया गया था कि उपद्रवकारियों को उकसाने वालों को वे सामने आने पर पहचान सकते हैं। मामले से जुड़े कई वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे थे, जिसमें आरोपित नजर भी आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही थे। पुलिस का दावा था कि आरोपितों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया।
जगह जगह छापेमारी भी की जा रही थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता देख इस बात की आशंका थी कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर से कई कोई प्रदर्शन नहीं हो जाए। ऐसे में छह लोगों की गिरफ्तारी से पुलिस ने थोड़ी ही सही, लेकिन तत्काल राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।