Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 25 लाख लोगों को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया तोहफा, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुई ये सुविधा

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 03:13 PM (IST)

    जनकपुरी स्थित अतिविशिष्ट अस्पताल में एक्स-रे के साथ मरीजों को एमआरआई व सीटी-स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी।

    Hero Image
    जनकपुरी सुपर स्पेशिएलिटी में एमआरआई व सीटीस्कैन की सुविधा शुरू

    नई दिल्ली [मनीषा गर्ग]। जनकपुरी स्थित अतिविशिष्ट अस्पताल (जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल) में एक्स-रे के साथ मरीजों को एमआरआई व सीटी-स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी। पश्चिमी दिल्ली में 25 लाख की आबादी इस सुविधा का लाभ ले सकेगी। स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी माडल) पर इन दोनों सुविधाओं को अस्पताल द्वारा शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ट्रायल स्तर पर ये लैब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूर्व ही शुरू हो गई थी। कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र जैन ने अस्पताल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए तैयार किए गए दस बेड का आइसीयू वार्ड व 40 बेड का वार्ड का भी उद्धाटन किया। यह हीरो मोटो कार्पोंरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू किया गया है। उधर, हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भी स्वास्थ्य मंत्री ने सीटी-स्कैन मशीन का उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डा. सुशील कुमार गुप्ता व अस्पताल के निदेशक डा. बीएल चौधरी मौजूद रहे। ज्ञात हो यहां एमआरआई और सीटी-स्कैन जांच के लिए मरीजों को निजी लैब में रेफर किया जाता था, जिसके कारण न सिर्फ इलाज प्रक्रिया प्रभावित होती थी बल्कि मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को भी काफी भागदौड़ करनी पड़ती है।

    comedy show banner
    comedy show banner