Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Navneet Rana News: सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी, 11 बार फोन आया, बोला- महाराष्ट्र में तुम्हें घुसने नहीं देंगे

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 01:37 PM (IST)

    एक नंबर से 11 बार काल आई। इस दौरान कहा गया कि तुम महाराष्ट्र में आओ तुम्हें घुसने नहीं देंगे। तुम्हें जान से मार देंगे। जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगलोथ ने कहा है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले से पर्दा उठेगा।

    Hero Image
    नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनीत राणा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें मंगलवार शाम को फोन आया था। फोन पर उनसे कहा गया, ''आपको महाराष्ट्र नहीं आने देंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करोगे तो उसे जान से मार देंगे। उन्हें एक नंबर से 11 बार काल आई। इस दौरान कहा गया कि तुम महाराष्ट्र में आओ, तुम्हें घुसने नहीं देंगे। तुम्हें जान से मार देंगे। जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगलोथ ने कहा है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले से पर्दा उठेगा।

    सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि वह जाति प्रमाणपत्र मामले में बांबे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली लोकसभा सदस्य नवनीत कौर राणा की याचिका पर जुलाई में सुनवाई करेगा। बांबे हाई कोर्ट ने नवनीत के जाति प्रमाण पत्र को रद कर दिया था। इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। निर्दलीय सांसद नवनीत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महाराष्ट्र अमरावती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

    सशर्त मिली जमानत का किया उल्‍लंघन

    राणा दंपती को 12 दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट से जमानत मिल थी। जमानत देते समय अदालत ने कई शर्तें भी रखी थीं, जिनका उल्लंघन करते हुए जमानत रद की जा सकती थी। ऐसी ही एक शर्त में यह भी शामिल है कि नवनीत राणा और उनके पति मामले को लेकर मीडिया में कोई बयान जारी नहीं कर सकते। हालांकि नवनीत राणा ने अस्पताल से छुट्टी मिलते ही मीडिया से बात की और गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया।

    बता दें कि राणा दंपती को 23 अप्रैल को उनके मुंबई आवास से गिरफ्तार किया गया था। राणा दंपति ने घोषणा की थी कि वे बांद्रा में उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। दोनों पर राजद्रोह, दुश्मनी को बढ़ावा देने और कर्तव्य के निर्वहन को रोकने के लिए एक लोक सेवक पर हमला करने के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं थी।

    comedy show banner
    comedy show banner