Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Late Trains: इस वजह से दिल्ली से चलने वाली दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस देरी से हुई रवाना, लिस्ट में और भी ट्रेनें शामिल

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:17 PM (IST)

    रोजगार की तलाश में बिहार और यूपी से लोग देश की राजधानी दिल्ली में आते हैं। ऐसे में वह पर्व और त्योहार के मौके पर अपने घर जाते हैं। जिनमें सबसे ज्यादा ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की संख्या होती है। यह समय मानसून का है। जो कि देश के कई हिस्सों में बरस रहा है। इसी कारण से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है।

    Hero Image
    Delhi To Bihar Train: बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही में हो रही देरी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बृहस्पतिवार को 15 से अधिक ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। सबसे अधिक विलंब से दरभंगा और बरौनी हमसफर एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे के विलंब पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। नई दिल्ली-पटना समर स्पेशल (02394) पौने छह घंटे, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस (02570) पांच घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) एक्सप्रेस 4.10 घंटे के विलंब से रवाना हुई।

    देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें

    ट्रेन का नाम  ट्रेन संख्या  देरी का समय
    नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस 02570 सवा तीन घंटे
    दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02569 पौने आठ घंटे
    बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02563 पौने आठ घंटे
    जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 11078 सात घंटे
    विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 20805 पौने पांच घंटे
    पटना-नई दिल्ली समर स्पेशल 02393 पौने पांच घंटे
    गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 12555 पौने चार घंटे
    गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष 02397 साढ़े तीन घंटे
    सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 12553 सवा तीन घंटे
    गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12571 तीन घंटे
    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस 12557 पौने तीन घंटे