दिल्ली- NCR में लाखों उपभोक्ताओं को जोरदार झटका, मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मदर डेयर (Mother Dairy) ने बृहस्पतिवार को महंगाई का जोरदार झटका दिया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मदर डेयर (Mother Dairy) ने बृहस्पतिवार को महंगाई का जोरदार झटका दिया। मदर डेयर ने गाय के दूध (cow milk) के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं। दूध महंगा होने से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लाखों उपभोक्ताओं को झटका लगा है।
नई दरें लागू होने के बाद शुक्रवार से अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी केे गाय का दूध (cow milk) 44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि 500 मिलीलीटर पैक के लिए उपभोक्ताओं को अब 23 रुपये चुकाना पड़ रहा है।मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों में कच्चे गाय के दूध की कीमतें 2.50 रुपये से बढ़कर 3 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। इसलिए हम गाय के दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।
सिर्फ गाय के दूध के दाम बढ़े
मदर डेयरी के प्रवक्ता के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ गाय के दूध के दाम ही बढ़े हैं। जबकि अन्य उत्पादों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस साल मई में कंपनी ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। गाय के दूध के एक लीटर के पैक में कोई वृद्धि नहीं हुई थी, लेकिन आधे लीटर के पैक में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
अन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम
मदर डेयरी के बाद आशंका जताई जा रही है कि दूध की अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मदर डेयरी के बाद अमूल और पराग मिल्क जैसे अन्य दुग्ध उत्पादक कंपनियां भी गाय केे दूध के दाम बढ़ा सकती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मदर डेयरी लगभग 30 लाख टन दूध की आपूर्ति करती है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 8 लाख लीटर गाय का दूध की खपत होती है।
मई में बढ़े थे अन्य उत्पादों के दाम
बता दें कि मई महीने में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए थे। एक लीटर वाला पैकेट एक रुपये, जबकि आधा लीटर वाला पैकेट दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। एक पैकेट फुल क्रीम के लिए 52 की जगह 53 रुपये और आधा लीटर के पैकेट के लिए 27 रुपये देने पड़ रहें हैं। फुल क्रीम प्रीमियम के एक लीटर का पैकेट 55 रुपये और आधे लीटर का पैकेट 28 रुपये में मिल रहा है।
वहीं, टोंड मिल्क के एक लीटर के लिए 42 रुपये और आधा लीटर के पैकेट के लिए 22 रुपये उपभोक्ताओं को देने पड़ रहे हैं। डबल टोंड मिल्क 34 की जगह 36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि आधा लीटर पैकेट की कीमत 18 की जगह 19 रुपये, स्किम्ड मिल्क यानी डाइट्ज मिल्क के आधा लीटर के पैकेट के लिए 20 के बदले 21 रुपये देने पड़ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।