दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का दूध महंगा, जानिए रविवार से कितने रुपये अधिक देने पड़ेंगे
मदर डेयरी ने दूध के दाम मेें दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।कंपनी ने बताया कि किसानों द्वारा दूध का दाम बढ़ाने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि सहित दूध पैकिंग में प्रयुक्त होने वाले सामानों के दाम बढ़ने के चलते बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। दूग्ध विपणन कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दाम मेें दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। कुछ दिन पहले ही एक अन्य दूग्ध विपणन कंपनी अमूल ने भी दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की थी। इस बढ़ोत्तरी के बाद मदर डेयरी का टोकन दूध 44 रुपये की जगह 46 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। वहीं, 500 एमएल अल्ट्रा प्रीमियम दूध 31 रुपये की जगह 32 रुपये में मिलेगा। फूल क्रीम प्रति लीटर 57 रुपये की जगह 59 रुपये, जबकि टोंड 47 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
इस संबंध में मदर डेयरी ने जारी बयान में बताया कि किसानों द्वारा दूध का दाम बढ़ाने, पेट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि सहित दूध पैकिंग में प्रयुक्त होने वाले सामानों के दाम बढ़ने के चलते इस बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है। यह बढ़ोत्तरी छह मार्च से दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में लागू हो जाएगी। मदर डेयरी देशभर के 100 से अधिक शहरों में बिकता है।
इसी तरह इस बढ़ोत्तरी के बाद डबल टोंड प्रति लीटर 41 रुपये की जगह 43 रुपये में मिलेगा। जबकि इस वर्ग का आधा लीटर का दूध का पैकेट 21 रुपये की जगह 22 रुपये में मिलेगा। गाय का दूध 49 रुपये की जगह 51 रुपये में मिलेगा। चाय दूध प्रति 500 एमएल 26 रुपये की जगह 27 रुपये में मिलेगा।
बता दें कि दूध के दाम बढ़ने से लोगों को अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सात मार्च को मतदान खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो लोगों को आने वाले समय में महंगाई की मार और झेलनी पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।