मदर डेयरी का तोहफा: दूध से लेकर घी तक 2 से 30 रुपये तक सस्ते, जीएसटी में राहत का दिखने लगा असर
दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी! मदर डेयरी ने दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं जिससे लोगों को 2 से 30 रुपये तक की बचत होगी। यह फैसला जीएसटी की नई दरों के चलते लिया गया है। दूध पनीर और घी जैसे उत्पादों पर कटौती की गई है। कंपनी का कहना है कि वे जीएसटी के लाभ को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी और एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दूध और उससे बने उत्पादों के दाम आसमान छू रहे थे। जिससे आम आदमी की जेब पर काफी बोझ पड़ रहा था, लेकिन अब मदर डेयरी ने इस समस्या का समाधान करते हुए अपने विभिन्न उत्पादों पर कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला नए जीएसटी दरों के लागू होने के बाद लिया गया है। इसके चलते उपभोक्ताओं को दो रुपये से लेकर 30 रुपये तक की बचत होगी।
यह कटौती दूध, पनीर, घी और अन्य डेयरी उत्पादों पर लागू होगी। मदर डेयरी के इस कदम से न केवल महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को राहत मिलेगी बल्कि बाजार में भी एक सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि नए जीएसटी नियमों से मिली राहत का लाभ हम सीधे अपने ग्राहकों को देना चाहते थे।
इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। खासकर मध्यम वर्ग के परिवारों का कहना है कि रोजाना उपयोग होने वाले दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी से घरेलू बजट को काफी सहूलियत मिलेगी।
कटौती के बाद, दूध के पैकेट पर दो रुपये की छूट मिलेगी जबकि पनीर और घी जैसे महंगे उत्पादों पर 30 रुपये तक की कमी की गई है। यह कदम बाजार में अन्य डेयरी कंपनियों के लिए भी एक चुनौती पेश कर सकता है। उम्मीद है कि मदर डेयरी के इस फैसले से अन्य कंपनियां भी अपनी कीमतों पर पुनर्विचार करेंगी। जिससे उपभोक्ताओं को और भी अधिक फायदा हो सकें।
यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उपभोक्ता अब मदर डेयरी के आउटलेट्स और अन्य रिटेल स्टोर्स पर घटी हुई कीमतों पर ये उत्पाद खरीद सकते हैं। इस फैसले को लेकर राजधानी के लोगों में खुशी की लहर है। खासकर मध्यम वर्ग के लिए यह एक बड़ी राहत है। जो बढ़ती महंगाई से परेशान था। अब वे अपने बजट में बिना किसी परेशानी के दूध और डेयरी उत्पादों का सेवन कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।