बेटी के हाथ-पैर तोड़े, चिमटे से मुंह जलाया, नोचे बाल... 7 दिन से ICU में भर्ती बच्ची; मां की क्रूरता देख कांप जाएगी रूह
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक मां ने अपनी 11 साल की बेटी को बेरहमी से पीटा और जला दिया। मां ने 11 वर्षीय बेटी के पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए उसकी नाक तोड़ दी उसके बाल नोच डाले। बच्ची की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में मौत से जंग लड़ रही है। आरोपी मां को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कापसहेड़ा थाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक मां ने अपनी 11 वर्षीय बेटी के पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए, उसकी नाक तोड़ दी, उसके बाल नोच डाले। इतने से भी जब मन नहीं भरा तो उसने गर्म चिमटे से बेटी के मुंह, पेट व कमर को जला दिया। बेटी तो अपनी मां की इस क्रूरता का शिकार थी ही, महिला का पति भी उससे भयभीत रहता था।
इधर दो नवंबर को झगड़े के दौरान मां ने बेटी के सिर को दीवार में दे मारा और उसकी नाक तोड़ दी। बच्ची की दिन प्रतिदिन खराब होती हालत को देखकर आखिर पिता ने हिम्मत दिखाई और अपनी बहन व भांजे को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई।
बच्ची के पिता ने बताई दर्दनाक कहानी
मनीष ने बताया कि उनके मामा महेंद्र श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के रुदलपुर के रहने वाले हैं। वह कापसहेड़ा इलाके में अपनी पत्नी संजू व चार बच्चों के साथ रहते हैं। दो नवंबर को उनके मामा महेंद्र श्रीवास्तव ने कॉल कर बताया कि उनकी पत्नी संजू ने उनकी 11 वर्षीय बेटी रिमझिम को बहुत मारा-पीटा है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान हैं। महेंद्र ने फांसी लगाने की बात कहकर अपनी बहन व भांजे को जल्दी से बुलाया। दोनों ऑटो में सवार होकर कापसहेड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि रिमझिम शौचालय में पड़ी थी। उसके नाक से खून आ रहा था और उसके मुंह, सिर व पेट पर काफी चोट के निशान थे।
रिमझिम के साथ एक साल से मारपीट
मनीष ने बताया कि एक वर्ष से संजू रिमझिम से बहुत ज्यादा मार पिटाई कर रही थी। कभी उसको जला देती थी तो कभी उसे बाल नोचकर उखाड़ देती थी। जब उसका इलाज करवाने के बाद वह रिमझिम को अपने घर लेकर जा रहे थे तो रास्ते में रिमझिम की तबीयत खराब हो गई।
उन्होंने रिमझिम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल एक सप्ताह से रिमझिम आईसीयू में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मनीष ने कापसहेड़ा थाने के पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मामा ने पुलिस कर्मियों के सामने बताया था कि उनकी पत्नी ने उनकी बेटी को शौच को लेकर मारा है। बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने उसे नहीं पकड़ा। उल्टा थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें यहां से भाग जाने की धमकी दी और वह भाग गए।
इस बारे में संबंधित पुलिसकर्मी का कहना है कि महिला अपनी बेटी को एक वर्ष से लगातार मारपीट कर रही थी। यहां पर वह पिछले एक महीने से रह रही थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोपित महिला मानसिक रूप से बीमार लग रही थी।
उनका कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं भगाया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।