दिल्ली में आखिरकार पकड़ा गया 'स्पाइडर मैन', कारनामे जानकर चौंक जाएंगे आप
पुलिस की मानें तो चोरी की घटनाओं को इस अनोखे अंदाज में अंजाम देने वाले आरोपी का नाम रवि है जिसे लोग स्पाइडर मैन के नाम से भी जानते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे 'स्पाइडरमैन' चोर को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी आसानी से इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और फिर आसानी से नीचे भी आ जाता था। इस 'स्पाइडरमैन' चोर का नाम रवि है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस के मुताबिक, इस शातिर चोर को मंगलवार को मानसरोवर गार्डन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो चोरी की घटनाओं को इस अनोखे अंदाज में अंजाम देने वाले आरोपी का नाम रवि है, जिसे लोग 'स्पाइडर मैन' के नाम से भी जानते हैं। रवि को तिलक नगर के पैसिफिक मॉल से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने 6 चोरी की वारदातें कबूली हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 'स्पाइडर मैन' चोर के नाम से जाने जाने वाला रवि बड़ी तेजी से बहुमंजिला इमारतों पर भी चढ़ जाता था और बड़ी आसानी से चोरी को घटनाओं को अंजाम देता था। रवि ज्यादातर बरामदे और बालकनी से होता हुआ चोरी के लिए घर में घुसता था। रवि चोरी के लिए पहली और दूसरी मंजिल के ऐसे घरों की तलाश करता था, जिनकी बालकनी खुली हुई हो। कमरे में घुसने के बाद चोरी करता पिर चोरी के सामान के साथ यह बालकनी से ही बाहर आकर पैदल रिंग रोड तक जाता था और फिर ऑटो पकड़कर घर चला जाता था।
पुलिस ने यह भी बताया कि रवि ज्यादातर समय लाल रंग की टी-शर्ट पहनता है। खास बात यह है कि यह उस समय चोरी करता था, जब पुलिस पैट्रोलिंग स्टाफ अपनी शिफ्ट खत्म कर थाने जा रहा होता था। पुलिस का कहना है कि चोर रवि के पकड़े जाने से 6 चोरी के मामले सुलझा लिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पिछले काफी समय से मानसरोवर गार्डन और कीर्ति नगर इलाके में रात को चोरियां हो रही थीं। चोरियों का तरीका एक-सा था। बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने इन प्रभावित जगहों पर ट्रैप तैयार किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के थानों से चोरों की डीटेल ली और इनका सत्यापन शुरू किया। पूछताछ में स्पाइडरमैन चोर ने बताया कि वह पिछले चार महीने पहले अपने घर को भी बदल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।