Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जलवा, 4 वर्ष में दोगुनी हुई नीट पास करने वाले छात्रों की संख्या

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 02:28 PM (IST)

    नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अपना जलवा दिखाया है। पिछले चार वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी स्थित सरकारी स्कूलों से पढ़कर निकले छात्र-छात्राओं के नीट की परीक्षा पास करने की संख्या दोगुनी हो गई है।

    Hero Image
    NEET में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जलवा, 4 वर्ष में दोगुनी हुई नीट पास करने वाले छात्रों की संख्या

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अपना जलवा दिखाया है।

    जानकारी के मुताबिक, पिछले चार वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी स्थित सरकारी स्कूलों से पढ़कर निकले छात्र-छात्राओं के नीट की परीक्षा पास करने की संख्या दोगुनी हो गई है।

    2020 में 569 छात्रों ने पास की थी NEET की परीक्षा

    वर्ष 2020 में सरकारी स्कूलों के 569 छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा पास की थी। वहीं, अब वर्ष 2023 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1074 छात्रों ने नीट की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत खूब। दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से अधिक छात्र एनईईटी उत्तीर्ण करते हैं। कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई।