Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी; ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 12:54 PM (IST)

    Delhi Rains मानसून उत्तर भारत की तरफ सक्रिय है। इसके चलते पंजाब से लेकर राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में वर्षा हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर में हुई झमझम बारिश( photo- jagran)

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश के चलते कई जगह पानी भर गया तो कहीं सड़कों पर जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग का कहना है कि मानसून उत्तर भारत की तरफ सक्रिय है। इसके चलते पंजाब से लेकर राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

    दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर मयूर विहार के पास बारिश के बीच गुजरते वाहन।

    विनोद नगर के पास एनएच-9 की सर्विस रोड पर वर्षा से जलभराव हो गया। जिसमें बच्चे खेलते नजर आए।

    आसमान में घने बादल छाए रहने से वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी।

    ग्रेटर नोएडा में भी गरज चमक के साथ बारिश हुई। बारिश के दौरान लोग घरों में कैद हो गए।

    बारिश से बचने के लिए लोगों ने छाते का सहारा लिया।

    दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में तेज बारिश हुई।

    बारिश के चलते अक्षरधाम के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया।