Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पूर्वोत्तर की युवती ने ASI पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:23 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में एक एएसआई पर पूर्वोत्तर की युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने बिना वारंट के दुकान में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की। घटना के विरोध में पूर्वोत्तर के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस उपायुक्त ने आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।

    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी जिले अंतर्गत आश्रम इलाके में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर जांच करने पहुंचे सनलाइट कॉलोनी थाने के एएसआई पर पूर्वोत्तर की युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती के समर्थन में पूर्वोत्तर के लोगों ने सनलाइट कॉलोनी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने महिला द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों को गलत बताया है। हालांकि निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस उपायुक्त ने एएसआई को पुलिस लाइन भेज दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    युवती ने सोशल मीडिया पर बयां की आपबीती

    सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह पूर्वोत्तर की एक युवती ने एक पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा कि दिल्ली पुलिस के एक एएसआई बिना वारंट के पूर्वोत्तर की एक युवती की दुकान में घुसने के बाद दुकान की तलाशी लेने लगे।

    युवती ने उन्हें ऐसा करने मना किया और इसे गैरकानूनी बताया तो एएसआई ने उसे परेशान करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिसकर्मी की गलत हरकत से युवती सदमें में है। सोशल मीडिया पर किया गया यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया।

    इसके कुछ ही देर बाद पूर्वोत्तर के लोग पीड़ित युवती के समर्थन में सनलाइट कॉलोनी थाने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि महिला के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

    मामला बिगड़ता देख पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और तब तक पुलिसकर्मी को लाइन में भेजा जा रहा है। इसके बाद लोग शांत हुए।

    पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 13 सितंबर को सुबह लगभग 9:30 बजे सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को महारानी बाग, आश्रम इलाके में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली, जिस पर थाने में तैनात एएसआई वीरेंद्र वहां कार्रवाई के लिए गए थे।

    जांच के दौरान पुलिस ने वहां मणिपुर की रहने वाली एक युवती द्वारा संचालित परचून की दुकान से शराब की 20 बोतलें व 20 पव्वे बरामद किए थे। इसके करीब दो घंटे बाद दुकान पर मौजूद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया है।

    मामले की जांच के लिए महिला सब इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया, मगर इससे पहले ही पूर्वोत्तर राज्यों के रहने वाले लोग थाने में पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।