Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमल' का बटन दबाते ही दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक बंद', केजरीवाल ने रैली में BJP पर बोला हमला

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 07:58 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास नगर इलाके में रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा- दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है सभी में 10-10 घंटे के Power Cut लगते हैं। गलती से कमल का बटन दबा दिया तो दिल्ली में भी 10-10 घंटे के पॉवर कट लगने लगेंगे।

    Hero Image
    विश्वास नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल ने रैली को किया संबोधित।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विश्वास नगर इलाके में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "भाजपा ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनेगी तो मोहल्ला क्लीनिक बंद करा दिए जाएंगे... कमल का बटन न दबाना नहीं तो सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा, "सरकार बनने के बाद मैं आप सभी के बिजली और पानी के गलत बिल माफ करा दूंगा। हमने DTC बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की है। 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है और एक भी राज्य में बसें महिलाओं के लिए फ्री नहीं है। हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली की सुविधा मिल सके।"

    कमल का बटन दबाया तो...: केजरीवाल

    उन्होंने इस दौरान कहा- दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है, बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, सभी में 10-10 घंटे के Power Cut लगते हैं। गलती से कमल का बटन दबा दिया तो दिल्ली में भी 10-10 घंटे के पॉवर कट लगने लगेंगे।

    खबर को अपडेट किया जा रहा है...