Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Mcd Election 2022: माडल टाउन और वजीरपुर के विधायक को जारी होगा नोटिस, ACB जल्द करेगी पूछताछ

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 08:18 PM (IST)

    Delhi Mcd Election 2022 एसीबी चीफ एडिशनल पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा का कहना है कि गोपाल खारी ने अखिलेश पति त्रिपाठी को 35 लाख और राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है। acb नोटिस जारी कर उनसे जल्द पूछताछ करेगी।

    Hero Image
    Delhi Mcd Election 2022: एसीबी कुछ जगहों से सीसीटीवी फुटेज बरामद करने की कोशिश कर रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Mcd Election 2022: कमला नगर के वार्ड नंबर 69 से निगम पार्षद का टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रुपये मांगने के आरोप में एसीबी आम आदमी पार्टी के माडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी व वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को नोटिस जारी कर उनसे जल्द पूछताछ करेगी। एसीबी चीफ एडिशनल पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा का कहना है कि गोपाल खारी ने अखिलेश पति त्रिपाठी को 35 लाख और राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है। रुपये देने से संबंधित काफी सुबूत गोपाल खारी ने एसीबी को मुहैया करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज बरामद करने की कोशिश

    एसीबी कुछ जगहों से सीसीटीवी फुटेज बरामद करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश पति त्रिपाठी के जिन तीन सहयोगियों साले ओम सिंह, पीए शिव शंकर पांडे व सहयोगी राजकुमार रघुवंशी को रिश्वत की रकम लौटाने के दौरान गिरफ्तार किया है उन सभी के मोबाइल जब्त कर फाेरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। शिकायत में गोपाल खारी ने आरोप लगाया है कि कई माह पूर्व से उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया जा रहा था जिससे उन्होंने दीपावली के पहले से बैनर पोस्टर बनवा कर प्रचार करना शुरू कर दिया था।

    90 लाख रुपये में उनसे टिकट देने की डील तय

    उन्होंने लाखों रुपये खर्च डाले। 90 लाख रुपये में उनसे टिकट देने की डील तय हुई थी जिसपर एडवांस के तौर पर उन्होंने 55 लाख दे भी दिए थे फिर भी उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया। फिलहाल, ओम सिंह और शिव शंकर पांडे को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं तीसरे आरोपित प्रिंस रघुवंशी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।