व्यापारी ने शोरूम में मंगाए 1019 फोन, 38 मोबाइल का वैन में ही हो गया खेला; पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज उत्तर थाने में 38 मोबाइल फोन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 12 लाख रुपये के 31 म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज उत्तर थाना पुलिस ने 38 मोबाइल फोन चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 31 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये है। पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन फरीदाबाद, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में छापेमारी कर बरामद किए हैं।
पुलिस गिरफ्तार आरोपी के तीन और साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की है।
22 अप्रैल को हुई थी वारदात
दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 22 अप्रैल को वसंतकुंज उत्तर थाने में ई-एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि आठ अप्रैल को नोएडा से महिपालपुर, दिल्ली स्थित उनके शोरूम में 1019 मोबाइल फोन मंगवाए गए थे, मगर जब उनके शोरूम पर मोबाइल फोन पहुंचे तो उसमें से 38 फोन गायब थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी मदद से एक आरोपी गांव सैदालमपुर, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी जितेंद्र को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और डिब्बों की सील तोड़ने और दोबारा सील करने के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जिस वैन में फोन भेजे जा रहे थे, उसका चालक कुलदीप उनका साथी है।
फोन ले जाने वाले वैन में ही हो गया खेल
कुलदीप जब सामान ले जा रहा था तो जितेंद्र ने अपने साथी केशव और महसाणा के साथ मिलकर वैन में लगी सील को तोड़कर उसमें से 38 फोन चुरा लिए थे। वारदात के बाद उन्होंने दोबार से सील लगा दी थी, ताकि किसी को कुछ पता न चले।
आरोपी ने चोरी के मोबाइल फोन छत्तीसगढ़ के रायपुर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, राजस्थान के बांसवाड़ा और दिल्ली बेच दिए थे। पुलिस ने जितेंद्र को आठ दिन के रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी के 31 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
पुलिस जितेंद्र के अन्य साथियों व शेष सात फोन की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। जितेंद्र के खिलाफ पहले भी गुरुग्राम में आठ लैपटाप चोरी करने और नोएडा में 180 मोबाइल फोन चोरी का मामला दर्ज है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।