Delhi Crime: मोबाइल छीनकर भाग रहा था झपटमार, कार की टक्कर लगने के बाद पकड़ा गया
दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक झपटमार मोबाइल छीनकर भागते समय कार से टकरा गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पीड़ित ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है और फरार दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे बदमाश की टक्कर तेज रफ्तार कार से हो गई। जिससे वह सड़क पर ही गिर गया। तभी बदमाश का पीछा कर रहे पीड़ित ने बदमाश को पकड़ लिया।
वहीं, इसके दो साथी भागने में कामयाब रहे, बाद में पुलिस ने इन्हें भी पकड़ लिया। घायल झपटमार को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित के पास से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपित की पहचान सागर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी आरोपित आदतन व सक्रिय अपराधी हैं, पहले भी आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को थाना केशवपुरम में झपटमार पकड़े जाने संबंधी पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस को पता चला कि भागते समय एक झपटमार घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया।
घायल की पहचान सागर के रूप में हुई। पीड़ित मुबारक अंसारी ने बताया कि 15 अगस्त को वह दोपहर 12:15 बजे वह अपने वाहन में बैठकर कन्हैया नगर के पास मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके दाईं ओर वाली कार की खिड़की से बात करने लगा।
इस दौरान दो अन्य व्यक्ति दूसरी ओर से आए। उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगे। पीड़ित ने पीछा किया, तभी एक आरोपित सड़क पर कार से टकराकर पकड़ा गया, जबकि अन्य दो भाग निकले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपितों की पहचान की। इनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर फरार आरोपित शिवम उर्फ तंबी और शिवा उर्फ अनिल को पकड़ लिया। इनसे पीड़ित का छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया। इलाज के बाद घायल आरोपित सागर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।