Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मोबाइल पर गाना बजाने के विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या; चार नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:33 PM (IST)

    दिल्ली के तुगलकाबाद में मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर हुए झगड़े में प्रेम बर्मन नाम के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सुमित नाम के एक युवक और चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने प्रेम पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू से गोदकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तुगलकाबाद में मंगलवार देर रात मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तुगलकाबाद गांव के छुरिया मोहल्ला निवासी प्रेम बर्मन के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी सुमित सहित चार नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से दो चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

    पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे गोविंदपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तंगलकाबाद, संजय काॅलोनी स्थित निर्मल टी-प्वाइंट के पास जंगल की तरफ एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान छुरिया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय प्रेम बर्मन के रूप में हुई।

    प्रेम बर्मन काॅल सेंटर में नौकरी करता था। उसके पिता राजस्थान में मजदूरी करते हैं, जबकि मां घरेलू सहायिका का काम करती है। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही तकनीक की मदद ली। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी 22 वर्षीय सुमित को गिरफ्तार किया।

    उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल उसके चार नाबालिग साथियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि ये लोग निर्मल टी-प्वाइंट के पास खा पी रहे थे।

    पास ही प्रेम भी अपने एक-दो दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहा था। इस दौरान आरोपितों ने अपने मोबाइल फोन पर गाने चला रखे थे। प्रेम व उसके साथियों ने उन्हें गाना बजाने से मना किया, जिस पर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा।

    इस दौरान सुमित और उसके साथियों ने अपने कुछ और दोस्तों को वहां बुला लिया। झगड़े के दौरान आरोपियों ने प्रेम बर्मन पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह वहीं गिर गया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

    पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू और उनके खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। वारदात में शामिल इनके दो और साथियों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- चोरी के मोबाइल नेपाल में बेचने वाले पांच गिरफ्तार, फोन अनलॉक कर UPI से बैंक खाते कर देते थे साफ