दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, इस आरोप में किया गया निलंबित
दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने एसएचओ और एक एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक राष्ट्रीय नेता के सहयोगी से जुड़े मामले में लापरवाही के चलते की गई है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ और उनकी टीम के तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने एसएचओ और एक एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इंस्पेक्टर अनुज अग्रवाल को जिला पुलिस उपायुक्त ने अपने कार्यालय बुलाया था। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने इंस्पेक्टर से एक मामले से संबंधित जानकारी मांगी, लेकिन उनके पास मामले की जांच से संबंधित जानकारी नहीं थी।
पुलिस उपायुक्त ने इस मामले से संबंधित सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर, एसआई समेत अन्य को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि हेड कांस्टेबल योगेश भाटी और कांस्टेबल राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
सभी को अगले आदेश तक पुलिस लाइन भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह मामला एक राष्ट्रीय नेता के सहयोगी से जुड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।