महिला दोस्त को छोड़ने गया था युवक, रेलवे लाइन पर मिला शव; परिवार ने जताई इस बात की आशंका
पूर्वी दिल्ली के मंडावली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक लापता युवक चेतन कैन का शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि उसके सिर और हा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मंडावली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक लापता युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला है। युवक के सिर व हाथ पर चोट के निशान मिले हैं। परिवार ने पत्थर से हमला कर हत्या की आशंका जाहिर की है।
युवक अपनी एक महिला दोस्त को विकास मार्ग पर छोड़ने के बाद से गायब बताया जा रहा था। मृतक की पहचान चेतन कैन 19 के रूप में हुई है। बुधवार को आनंद विहार रेलवे थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
युवक की गुमशुदगी शकरपुर थाना पुलिस ने दर्ज की थी। बताया जा रहा है आगे की कानूनी कार्रवाई शकरपुर पुलिस ही करेगी। चेतन अपने परिवार के साथ मंडावली में रहते थे। परिवार में पिता महेश कैन, मां व चार भाई है। चेतन एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।
चेतन के भाई सौरव ने बताया कि मंडावली में रहने वाली एक युवती से उसके भाई की दोस्ती थी। नौ मार्च को युवती की परीक्षा थी। सुबह-सुबह उसका भाई महिला दोस्त को छोड़ने के लिए विकास मार्ग स्थित शकरपुर गया था। वहां से वापस नहीं लौटा।
कॉल करने पर उसका फोन बंद आया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। मोबाइल फोन की आखिरी लाेकेशन के अनुसार परिवार ने शकरपुर थाने में दस मार्च को गुमशुदगी की प्राथमिकी करवाई।
इस दौरान रेलवे पुलिस को मंडावली रेलवे लाइन पर एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। परिवार ने शव की पहचान चेतन के रूप में की। परिवार ने आशंका जाहिर की है कि महिला दोस्त के परिचितों ने हत्या की वारदात अंजाम दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।