Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: जीटीबी एन्क्लेव इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े टेंट कारोबारी को गोलियों से भूना, आरोपित फरार

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 10:34 PM (IST)

    परिवार में पत्नी व दो बच्चों के अलावा अन्य सदस्य हैं। पवन का जीटीबी एन्क्लेव में टेंट का कारोबार था। बुधवार शाम को यह अपने आफिस से स्कूटी से घर जा रहे थे जब वह ताहिरपुर स्थित ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास पहुंचे।

    Hero Image
    पुलिस उनके परिवार और टेंट कारोबार से उनके साथ जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक टेंट कारोबारी पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पवन गोयल के रूप में हुई है। वह दिव्यांग थे। वारदात के वक्त कारोबारी अपने आफिस से घर जा रहे थे, रास्ते में ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार पवन गोयल अपने परिवार के साथ जनता फ्लैट में रहते थे। परिवार में पत्नी व दो बच्चों के अलावा अन्य सदस्य हैं। पवन का जीटीबी एन्क्लेव में टेंट का कारोबार था। बुधवार शाम को यह अपने आफिस से स्कूटी से घर जा रहे थे, जब वह ताहिरपुर स्थित ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास पहुंचे।

    उसी दौरान कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनपर गोलियां बरसा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्या से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस उनके परिवार और टेंट कारोबार से उनके साथ जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।

    पहले भी पवन पर हुआ था हमलापुलिस को जांच के पता चला कि पवन की प्रेम साहू नाम के टेंट कारोबारी से पुरानी रंजिश चल रही है। वर्ष 2012 पवन और प्रेम साहू के बीच गोलियां चली थी। इसमें प्रेम का भाई ¨रकू गोली लगने से घायल हुआ था।, डाक्टरों का उसके पैर काटना पड़ा था। जबकि पवन भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस को आशंका है कि इसी रंजिश के चलते पवन की हत्या हुई है।