Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 12:58 PM (IST)

    पूछताथ में बदमाश ने बताया कि कई साल पहले असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया था। इसके बाद नशे की लत लग गई। फिर अपराध की दुनिया में उतर गया।

    Delhi Crime: बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले की कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी आशीष शर्मा लूट, झपटमारी, सेंधमारी, चोरी व छेड़खानी के 11 मामलों में शामिल रह चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 28 मई को सिपाही रामकिशन और धर्मेंद्र पेट्रोलिंग पर थे। शाम करीब पांच बजे बजे श्रीराम चौक, जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर के पास एक शख्स पैदल जलेबी चौक की तरफ से आता दिखाई दिया।

    पुलिसकर्मियों को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से कट्टा बरामद हुआ। थाने लाकर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उसने बताया कि कई साल पहले असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया था। इसके बाद नशे की लत लग गई। अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए वह आपराधिक वारदातें करने लगा।