Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन में चढ़ महिला अधिकारी का बैग छीन कूदकर भागा बदमाश, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली आ रही थी पीड़िता

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 08:53 PM (IST)

    स्वर्ण शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेन भी यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं रही हैं। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली आ रही कानपुर म ...और पढ़ें

    Hero Image
    चलती ट्रेन में चढ़ महिला अधिकारी का बैग छीन कूदकर भागा बदमाश।

    मनीष राणा, नई दिल्ली। स्वर्ण शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेन भी यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं रही हैं। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली आ रही कानपुर में तैनात एक महिला अधिकारी का बदमाश ने चलती ट्रेन में बैग छीन लिया और कूदकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैग में नकदी, आभूषण के साथ ही विभाग द्वारा जारी उनका आईकार्ड भी रखा हुआ था। मामला 28 मार्च की रात का है, महिला अधिकारी ने नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    चलती ट्रेन में ही घुसा था आरोपी

    कानपुर में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात स्वाति मौर्या 28 मार्च को कानपुर नगर से स्वर्ण शताब्दी ट्रेन से नई दिल्ली आ रही थी। रात लगभग 10 बजे वह सी फोर कोच में अपनी सीट पर बैठी थी। शिवाजी ब्रिज स्टेशन के लगभग 100 मीटर पहले ट्रेन की रफ्तार कुछ धीमी हुई तभी एक व्यक्ति अचानक से चलती ट्रेन में गेट खोलकर घुसा और अपनी सीट पर बैठी महिला अधिकारी के हाथ से बैग छीन लिया।

    महिला अधिकारी ने विरोध किया तो उन्हें धक्का दे दिया और बैग छीन लिया। महिला अधिकारी ने आरोपित को पकड़ने का काफी प्रयास किया, मगर आरोपित ने अपने को छुड़ा लिया और बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया।

    महिला अधिकारी के बैग में उनका मोबाइल फोन, एक छोटा पर्स था, जिसमें विभाग द्वारा जारी उनका आईकार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम थे। साथ ही 15 हजार की नकदी, चार हीरे की अंगूठी, दो घड़ी और सोने के दो कंगन थे। महिला अधिकारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है।