Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कार चला रहे नाबालिग ने दादा-पोते को मारी जोरदार टक्कर, वाहन छोड़कर हुआ फरार

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 09:06 PM (IST)

    दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक दर्दनाक कार दुर्घटना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति और उसका 7 वर्षीय पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे दादा-पोते को जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नाबालिग कार चालक को पकड़ लिया है और कार मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

    Hero Image
    गंभीर रूप से घायल दादा-पोते को अस्पताल में कराया गया भर्ती।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दादा-पोते को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन दोनों घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां, पीड़ितों के बयान के आधार पर आरोपी नाबालिग कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं, पुलिस कार मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

    पैदल यात्रियों को मारी टक्कर

    जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह किसी राहगीर ने पीसीआर कॉल पर इस घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घटनास्थल पर एक सैंट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में खड़ी है। पूछताछ करने पर पता चला कि कार चालक ने पैदल यात्रियों को टक्कर मारी थी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।

    कार छोड़कर फरार हुआ आरोपी

    घायलों को उनके परिवार के सदस्य बीजेआरएम अस्पताल ले गए। वहीं, घटनास्थल पर कार छोड़कर आरोपी फरार हो गया। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि 55 वर्षीय राजेश कुमार कामरा मजलिस पार्क, आदर्श नगर में रहते हैं।

    पुलिस दर्ज किया मामला

    वह सोमवार की सुबह अपने सात वर्षीय पोता मन्नत के साथ पैदल ही कहीं जा रहे थे। तभी आदर्श नगर क्षेत्र में यह हादसा हुआ। पुलिस ने पीड़ित राजेश के बयान के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

    नाबालिग चला रहा था कार

    जांच के दौरान पता चला कि हादसे क समय कार 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था। उसकी पहचान कर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वाहन मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सेो पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner