Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ में खून से सना चाकू, आंखों में बदले की आग लेकर थाने पहुंचा नाबालिग; बोला- मैंने अमित को मार डाला...

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 07:42 PM (IST)

    सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक नाबालिग ने अपने साथी के साथ मिलकर एक बदमाश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक बदमाश अमित पर आठ आपराधिक मामले दर्ज थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने जाकर अपना गुनाह कबूल लिया। आरोपी हाल ही में बाल सुधार गृह से बाहर आया था।

    Hero Image
    सेंट्रल दिल्ली में नाबालिग ने अपने साथी के साथ मिलकर एक बदमाश की चाकू घोंपकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में नाबालिग ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहे बदमाश की चाकू घोंप कर मार डाला। वारदात गुरुवार देर रात की है। मृतक की शिनाख्त मुल्तानी ढांडा निवासी अमित के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग और उसके साथी को पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक मूलत: उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ मुल्तानी ढांडा के गली नंबर आठ में रहता था। यहां उसके पिता परचून की दुकान करते हैं। 26 अक्टूबर की देर रात नबी करीम थाना के पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे। रात करीब 2.10 बजे पुलिसकर्मियों को गली नंबर 10 में एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला। उसके शरीर पर चाकू के निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी।

    पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को बुलाकर वहां से साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। इस बीच पुलिस ने आरोपित नाबालिग को पकड़ लिया। दरअसल, आरोपी खुद चाकू के साथ थाने पहुंचा और बताया कि उसने ही अमित की हत्या की है।

    यह भी पढ़ेंः Delhi News: नहीं हटाए जाएंगे बस मार्शल का काम करने वाले वालंटियर्स, CM केजरीवाल बोले- बनाया जाएगा होम गार्ड

    प्रेमिका से बातचीत को लेकर हुआ विवाद

    पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अमित काफी पहले से उसे प्रताड़ित कर रहा था। उनके बीच प्रेमिका से बातचीत करने को लेकर भी विवाद था। दो दिन पहले अमित ने उसे शराब लाने के लिए कहा। मना करने पर उसने उसकी पिटाई कर दी और उससे पैसे छीनकर उसे भगा दिया। इससे खुद को काफी अपमानित महसूस कर रहा था। इसके बाद उसने अमित की हत्या की साजिश रची।

    आरोपी हाल ही में बाल सुधार गृह से आया था बाहर

    गुरुवार रात उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमित और आरोपित एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। अमित पर लूटपाट, झपटमारी चोरी समेत आठ मामले दर्ज हैं। वहीं नाबालिग पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हत्या के प्रयास के मामले हाल ही में बाल सुधार गृह से बाहर आया है।

    पुलिस ने नाबालिग के दोस्त आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अमित ज्यादातर समय देवरिया में रहता था। अदालत में चल रहे मामले के सिलसिले में दिल्ली आता-जाता रहता था।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन मार्गों पर जाने से बचें, पांच घंटे तक रहेंगे बंद; जानिए वजह

    comedy show banner
    comedy show banner