Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus LockDown: खाली बैठे क्या करें, जब करना है कुछ काम; तस्वीरों में देखिए नजारा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2020 07:28 AM (IST)

    Coronavirus LockDown मेहनतकश प्रवासी शेल्टर होम में ठहरने के दौरान खुद को काम करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

    Coronavirus LockDown: खाली बैठे क्या करें, जब करना है कुछ काम; तस्वीरों में देखिए नजारा

    नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus LockDown:  "नर हो, न निराश करो मन को कुछ काम करो, कुछ काम करो जग में रह कर कुछ नाम करो यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो कुछ तो उपयुक्त करो तन को नर हो, न निराश करो मन को'' महाकवि मैथिलीशरण गुप्त की कविता ये पंक्तिया कोरोना काल के लिए बनी लगती हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के चलते जहां सबकुछ ठप है, वहीं मेहनतकश प्रवासी शेल्टर होम में ठहरने के दौरान खुद को काम करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामला दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके का है। यहां के शेल्टर होम में ठहरे प्रवासी मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। अमर कॉलोनी के एसएचओ ने बताया कि यहां पर रुके प्रवासी मजदूर स्वेच्छा से साफ-सफाई के साथ पेंटिंग और गार्निंग का काम कर रहे हैं। 

    सरकार दे रहा खाना तो काम भी करें हम

    यहां ठहरे ज्यादातर प्रवासी मजदूरों का कहना है कि सरकार ने हमारे ठहरने के साथ खाने-पीने का भी इंतजाम किया है, ऐसे में हम लोगों को यहां पर खाली बैठना नागवार गुजर रहा है। हमें भी लगता है कि इसकी एवज में हमें देश के लिए कुछ करना चाहिए।