DERC चेयरपर्सन को लेकर दिल्ली के CM केजरीवाल और एलजी के बीच हुई बैठक, कैंडिडेट्स के नामों को लेकर हुई चर्चा
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच DERC के चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों ने चेयरपर्सन के कैंडिडेट्स के नामों को लेकर चर्चा की। इस बैठक के पहले दिल्ली सरकार ने तीन नामों पर राय पक्की कर ली थी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर गुरुवार को संज्ञान लेगा।

नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच DERC के चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों ने चेयरपर्सन के कैंडिडेट्स के नामों को लेकर चर्चा की। इस बैठक के पहले दिल्ली सरकार ने तीन नामों पर राय पक्की कर ली थी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने DERC के चेयरपर्सन की नियुक्ति के मामले में कहा था कि केजरीवाल और वीके सक्सेना को अपने राजनीतिक दांव-पेंच से ऊपर उठकर साथ में मामला हल करना पड़ेगा। कोर्ट इस मामले को लेकर गुरुवार को संज्ञान लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।