Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: कोरोना जैसी आपदा से निपटने की तैयारी, 350 मास्टर ट्रेनर तैयार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:43 AM (IST)

    एम्स की टीम ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से मेडिकल ऑक्सीजन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया। कोविड जैसी स्थिति से निपटने के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। एम्स निदेशक ने ट्रेनिंग गाइडेंस डाक्यूमेंट लॉन्च किया और ऑक्सीजन के महत्व पर जोर दिया। मंत्रालय ने ऑक्सीजन इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश किया है। कुल 350 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किए गए।

    Hero Image
    एम्स स्थित सभागार में ट्रेनिंग गाइडेंस डाक्यूमेंट लांच करते प्रो. एम श्रीनिवास (बाये से दूसरे) व अन्य। सौ. एम्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सहयोग से एम्स की टीम ने एक सप्ताह के भीतर देश के सभी एम्स, सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधियों को मेडिकल ऑक्सीजन मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मास्टर ट्रेनर के तौर पर अपने संस्थान व राज्यों में बाकियों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि कोविड जैसी स्थिति से निबटते हुए मेडिकल आक्सीजन की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। विगत 28 अगस्त से शुरू ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन बुधवार को एम्स-नई दिल्ली में हुआ। इस दौरान निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास ने ट्रेनिंग गाइडेंस डाक्यूमेंट भी लॉन्च की।

    प्रो. श्रीनिवास ने मेडिकल आक्सीजन को दवा के रूप में उपयोग करने और स्वास्थ्य सेवा सुविधा स्तर पर आक्सीजन प्रबंधन को लागू करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आपसी सहयोग और कोविड-19 से प्राप्त अनुभवों को एक-दूसरे से साझा करने की भी सलाह दी।

    आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उप महानिदेशक डा. प्रदीप खासनोबिस ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर देश में मेडिकल आक्सीजन के बुनियादी ढांचे के विकास में भारी-भरकम निवेश किया है।

    मंत्रालय नियमित रूप से माक ड्रिल करता है, ताकि बुनियादी ढांचा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रियाशील बना रहे। एम्स के एमएस डा. निरुपम मदान ने बताया कि इसके लिए मार्च 2025 में ही ट्रेनिंग का स्ट्रक्चर तैयार किया गया। इसके ठीक बाद चिकित्सा और नर्सिंग अधिकारियों के लिए चिकित्सा आक्सीजन प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला हुई।

    परियोजना प्रमुख डा. विजयदीप सिद्धार्थ के मुताबिक विगत 28 अगस्त को एम्स भुवनेश्वर में पहला प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। वहीं एम्स मंगलगिरी, पीजीआइएमईआर चंडीगढ़, एएफएमसी पुणे के बाद एम्स नई दिल्ली में कुल मिलाकर 350 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner