मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की नई पहल, आईआईटी दिल्ली के सहयोग से खोला गया देश का पहला मेडिकल इनोवेशन सेंटर
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) ने आईआईटी दिल्ली के सहयोग से मेडिकल इनोवेशन सेंटर (एमआईसी) शुरू किया है। इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों के लिए किफायती समाधान खोजना है। यह सेंटर मेडटेक डिजिटल हेल्थ इनोवेशन और मेडिकल डिवाइस डिजाइन पर काम करेगा। एमएएमसी का लक्ष्य कम आय वाले देशों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना है। यह सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी तरह का पहला इनोवेशन हब है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: मौलाना आजाद मेडिकल काॅलेज (एमएएमसी) ने मेडिकल इनोवेशन सेंटर (एमआईसी) की शुरुआत की है। यह पहल आईआईटी दिल्ली के टेक्नोलाॅजी इनोवेशन हब, आई-हब फाउंडेशन फाॅर कोबाटिक्स (आईएचएफसी) के सहयोग से की गई है।
एमआईसी की स्थापना का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों के लिए किफायती, प्रभावशाली और व्यापक समाधान विकसित करना है।
उद्घाटन समारोह में डीन डाॅ. पूनम नरंग ने कहा, “यह सेंटर हमारे छात्रों और फैकल्टी को स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के रूप में विकसित करेगा। आईएचएफसी -आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी इस पहल को मजबूत आधार देती है।
दिया जाएगा नवाचार को बढ़ावा
आईएचएफसी निदेशक प्रो. एसके साहा ने कहा, “यह सहयोग साइबर-फिजिकल सिस्टम में नवाचार को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय मिशन के अनुरूप है। हम चिकित्सकों और छात्रों की शुरुआती मेडिटेक आइडियाज को साकार करने में पूरा समर्थन देंगे।”
इस अवसर पर एमएएमसी और आईएचएफसी -आईआईटी दिल्ली तथा एमएएमसी और एड्राइटेक के बीच एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट का आदान-प्रदान भी हुआ।
सेंटर में इस दिशा पर किया जाएगा काम
एमआईसी के मुख्य समन्वयक प्रो. अनुराग मिश्रा ने बताया कि सेंटर मुख्य रूप से मेडिटेक और डिजिटल हेल्थ इनोवेशन का इन्क्यूबेशन, मेडिकल डिवाइस का डिजाइन, प्रोटोटाइप और क्लीनिकल वैलिडेशन, हैंड्स- ऑन ट्रेनिंग, हैकाथान और इनोवेशन फैलोशिप, इंडस्ट्री-शैक्षणिक साझेदारी के माध्यम से तकनीक हस्तांतरण और स्केल-अप जैसे क्षत्रों में काम करेगा।
उन्होंने कहा, एमआईसी का उद्देश्य खासतौर पर भारत और अन्य निम्न व मध्य आय वाले देशों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान सामूहिक और मितव्ययी नवाचार के माध्यम से करना है।
यह सेंटर किसी भी सरकारी मेडिकल कालेज में अपनी तरह का पहला इनोवेशन हब होगा, जिससे एमएएमसी मेडिकल इनोवेशन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित होगा।
कार्यक्रम में एमएएमसी, आईआईटी दिल्ली, एड्राइटेक समेत विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ चिकित्सक, फैकल्टी, उद्यमी और छात्र उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।