Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UER-2: दिल्ली-NCR के लोगों को मिली 11 हजार करोड़ से बनी ये रोड, MCD ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    एमसीडी सदन में अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर)-2 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। भाजपा पार्षदों ने नारे लगाए जबकि आप पार्षदों ने हंगामा किया जिसके चलते बैठक स्थगित हो गई। महापौर ने आप के हंगामे को हताशा बताया वहीं विपक्ष ने कूड़ा उठाने के लिए ऑटो टिप्पर की कमी का आरोप लगाया।

    Hero Image
    यूईआर-2 परियोजना की सौगात पर प्रस्ताव पारित कर एमसीडी ने पीएम का धन्यवाद किया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR के लोगों को 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर)-2 की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एमसीडी सदन की बैठक में प्रस्ताव पारित कर धन्यवाद दिया गया।

    नेता सदन प्रवेश वाही ने धन्यवाद प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा और सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षद धन्यवाद मोदी के नारे लगाए। हालांकि, इस दौरान आप पार्षदों की ओर से हंगामा किया गया। जिसके चलते बैठक थोड़ी देर में ही स्थगित कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में पत्रकार वार्ता में महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बताया कि प्रस्ताव में धन्यवाद मोदी जी के नारे लगाए गए जिस पर आप ने हंगामा शुरू कर दिया। यह उनकी हताशा को दर्शाता है। वहीं, प्रवेश वाही ने हंगामें को आम आदमी पार्टी की नीति "ना काम करो, ना करने दो" को ठहराया।

    वहीं, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने हंगामे पर निराशा जताते हुए कहा कि महापौर ने सदन की बैठक को शांतिपूर्वक और सकारात्मक रूप से संचालित करने का हरसंभव प्रयास किया। सभी पार्षद भागीदारी करना चाहते थे, लेकिन आप पार्षदों के हंगामे के कारण कोई चर्चा नहीं हो सकी।

    उन्होंने दावा किया कि कई आप पार्षद भी सकारात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं, लेकिन पार्टी की नीति के कारण वे निराश, असंतुष्ट और परेशान हैं।

    इसके पूर्व सदन की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे के बाद शुरू हुई। कार्यवाही के शुरुआत में कुछ शोक प्रस्ताव पढ़े गए। इसके बाद डीडीए में निगम के प्रतिनिधि के रूप में दो सदस्यों के चयन की घोषणा की गई। इसमें सत्ता पक्ष से दिलशाद गार्डन वार्ड से पार्षद बीएस पंवार और विपक्ष से बिंदापुर वार्ड से पार्षद कृष्णा देवी राघव को चयन हुआ और उसकी घोषणा की गई।

    यह भी पढ़ें- डॉग लवर्स को SC से मिलेगी राहत या फिर झटका, आवारा कुत्तों पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई

    इसके बाद यूईआर-2 के शुरू की शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव जैसे ही सदन में प्रस्तुत हुआ, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही बमुश्किल 22 मिनट चली।

    कई इलाकों में कूड़ा उठाने के आटो टिप्पर नहीं उपलब्ध: नेता विपक्ष

    सदन की बैठक से पूर्व नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में मध्य समेत कई अन्य जोन में कूड़ा कई स्थानों पर फैला हुआ है। लेकिन कूड़ा उठाने के लिए आटो टिप्पर उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में सदस्य और उपायुक्त की तीखीं नोंकझोंक को भी उन्होंने निंदनीय बताया है।